scorecardresearch
 

मथुरा के डीएम बोले- असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटेंगे, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है

मथुरा में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. यहां कुछ संगठनों ने शाही मस्जिद में 6 दिसंबर को जलाभिषेक करने का ऐलान किया था. इसके बाद प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई की. जिलाधिकारी ने कहा कि मथुरा में शांति है, यहां के लोगों का सहयोग है.

Advertisement
X
मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के बाहर तैनात पुलिस कर्मी (फोटो पीटीआई)
मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के बाहर तैनात पुलिस कर्मी (फोटो पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मथुरा में लगाई गई धारा 144
  • चार जोन में बांटने के बाद तैनात किया जा रहा पुलिस फोर्स

6 दिसंबर से पहले यूपी के मथुरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डीएम नवनीत सिंह चहल ने कहा कि कुछ संगठनों ने ऐलान किया था कि 6 दिसंबर को शाही मस्जिद में जलाभिषेक करेंगे, जिसके बाद हमने एक्शन लिया, जिले में 144 धारा लगा दी है. पुलिस को निर्देश दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. उन्होंने कहा कि हमने 6 दिसंबर के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मथुरा को 4 जोन में बांटा गया है. सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि हमने एक्शन लिया है. जिले में धारा 144 लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस को निर्देश दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. हम ऐसे असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटेंगे. उन्होंने कहा कि मथुरा के लोगों का पूरा सहयोग है. इसी वजह से यहां शांति बनी हुई है. 

हर गतिविधि पर रखी जा रही है निगरानी

रविवार को मथुरा में जिलाधिकारी नवनीत चहल और एसएसपी ने भारी फोर्स के साथ शाही ईदगाह मस्जिद का जायजा भी लिया. इसके साथ ही वे मथुरा की सड़कों पर पैदल गश्त पर भी निकले. अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन मुस्तैद है और हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन से कुछ संगठनों ने जलाभिषेक कार्यक्रम की अनुमति मांगी थी. प्रशासन ने हिंदूवादी संगठनों को ऐसी किसी भी अनुमति देने से इनकार कर दिया है. मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल ने कहा कि ऐसे किसी भी कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जा सकती है, जिससे इलाके की शांति व्यवस्था भंग हो.

Advertisement

शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी के सचिव बोले: यहां के लोगों में भाईचारा है, कोई मतभेद नहीं है

शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी के सचिव तनवीर अहमद ने कहा कि ये बृज की नगरी है. यहां सब आपस में मथुरावासी प्रेम से रहते हैं. उन्होंने कहा कि यहां मंदिर भी है तो बगल में मस्जिद भी है. यहां लोकल मथुरावासियों में खूब भाईचारा है. कुछ लोग हैं, जिन्होंने आह्वान किया था कि जलाभिषेक करेंगे, उनमें से कुछ लोगों ने वीडियो जारी करके कह दिया है कि वो अब ऐसा कुछ नहीं करेंगे. प्रोग्राम भी कैंसिल कर दिया गया है.

तनवीर अहमद का कहना है कि स्थानीय लोगों के बीच अब कोई कभी मतभेद नहीं है. ये सब 2022 के चुनाव के लिए हो रहा है, कुछ लोगों को लगता है कि हिंदू-मुसलमान, मंदिर मस्जिद करके उनका फायदा होगा तो वही सब है. उनको महंगाई, बेरोजगारी से कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement
Advertisement