scorecardresearch
 

पाक बार्डर पर शहीद हेमराज का अंतिम संस्कार, इकलौते पुत्र ने दी मुखाग्नि

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान सीमा पर शहीद हुए मथुरा के लांसनायक हेमराज सिंह का देर रात यहां अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Advertisement
X

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान सीमा पर शहीद हुए मथुरा के लांसनायक हेमराज सिंह का देर रात यहां अंतिम संस्कार कर दिया गया. ज्ञातव्य है कि इस घटना में शहीद हुए दो भारतीय सैनिकों में से एक उत्तरप्रदेश के मथुरा जनपद के हरियाणा से सटे गांव शेरनगर खरार का रहने वाला था.

उसका पार्थिव शरीर रात करीब आठ बजे यहां पहुंचा. गांव में हजारों लोगों की उपस्थिति में उनके पांच वर्षीय पुत्र प्रिंस ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर सेना, पुलिस व प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement