scorecardresearch
 

गाय किसी की माता नहीं हो सकती, यह सिर्फ एक जानवर है: काटजू

दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा के दादरी में गोमांस खाने की अफवाह के कारण एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या की घटना को ‘राजनीति से प्रेरित’ करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कन्डेय काटजू ने शनिवार को कहा कि गाय सिर्फ एक जानवर है ‘जो किसी की माता नहीं हो सकती.’

Advertisement
X
मार्कन्डेय काटजू (फाइल फोटो)
मार्कन्डेय काटजू (फाइल फोटो)

दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा के दादरी में गोमांस खाने की अफवाह के कारण एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या की घटना को ‘राजनीति से प्रेरित’ करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कन्डेय काटजू ने शनिवार को कहा कि गाय सिर्फ एक जानवर है ‘जो किसी की माता नहीं हो सकती.’

मार्कन्डेय काटजू ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में कहा, 'गाय सिर्फ एक पशु है और कोई पशु किसी की माता नहीं हो सकता. अगर मैं गोमांस खाना पसंद करता हूं तो इसमें गलत क्या है? दुनिया भर में लोग गोमांस खाते हैं. अगर मैं भी खाना पसंद करता हूं तो इसे कौन रोक सकता है?'

काटजू की टिप्पणियों का विरोध करते हुए कई छात्रों ने प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने काटजू का रास्ता रोकने की भी कोशिश की.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement