scorecardresearch
 

कानपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी थी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म को उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से फर्जी आईडी वाला मोबाइल सिम और एक देसी पिस्तौल भी बरामद किया गया है.

Advertisement
X

रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म को उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से फर्जी आईडी वाला मोबाइल सिम और एक देसी पिस्तौल भी बरामद किया गया है.

कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिला फतेहपुर के उमेश उर्फ वकील की अपने गांव में कुछ लोगों से दुश्मनी चल रही थी. ऐसे में दुश्मनों को फंसाने के लिये उसने उन में से एक के नाम पर फर्जी आईडी लगाकर मोबाइल का सिम लिया. फिर उस मोबाइल से 11 जनवरी को सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन कानुपर के आरपीएफ निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता के मोबाइल पर धमकी दी कि सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक को बम से उड़ा दिया जाएगा.

इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गयी और क्राइम ब्रांच ने सोमवार की रात उमेश नामक व्यक्ति को शहर के बड़े चौराहे से गिरफ्तार कर लिया.

इस पकड़े गये व्यक्ति के पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया है. उमेश ने पूछताछ में कबूला कि उसकी गांव में किसी से रंजिश चल रही थी और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ जिला फतेहपुर में मुकदमे दर्ज करा रखे थे. उसने अपने दुश्मनों को फंसाने के लिये यह फर्जी सिम खरीद कर प्लेटफॉर्म को बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन किया था.

Advertisement

एसएसपी ने बताया कि उमेश के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और पूछताछ की जा रही है.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement