उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के एक गांव में एक युवक ने बलात्कार करने में नाकाम होने पर 16 साल की छात्रा को जिंदा जला दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वह दरिंदा मौके से फरार हो गया. पीड़ित छात्रा को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
घटना बुलंदशहर के पहासु थाना क्षेत्र की है. 9वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की के ताऊ रमेश ने रेप में असफल होने पर जलाने का आरोप लगाया है. लड़की 80 फीसदी जल चुकी है और जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है.
फरार आरोपी का नाम आशीष बताया जा रहा है. रमेश ने कहा, 'वो (पीड़त लड़की) घर पर अकेली थी. उसे अकेला देख गांव का ही आशीष घर में घुस आया. उसने लड़की के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया. लेकिन लड़की के विरोध के कारण वह उसे अपनी हवस का शिकार नहीं बना पाया, तो उसने मिटटी का तेल डालकर उसे जिंदा जला डाला. इसके बाद वह फरार हो गया. आग की लपटों में घिरी वंदना की आवाज सुन परिजन घर की तरफ दौड़े और जब तक वो उसे बचा पाते, वह 80 फीसदी जल चुकी थी.'
गंभीर हालत में लड़की को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे अलीगढ़ मेडिकल के रेफर दिया गया.