scorecardresearch
 

यूपी में मदरसों के सर्वे का डेटा आया सामने, 75 जिलों में गैर मान्यता प्राप्त मिले 8496 मदरसे

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 8496 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं. इन मदरसों में 6.65 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं. सबसे ज़्यादा मुरादाबाद में 557 और सबसे कम हाथरस में 1 मदरसा ग़ैर मान्यता प्राप्त मिला. उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों प्रदेशभर के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश सरकार ने गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की लिस्ट जारी कर दी है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में 8496 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं. इन मदरसों में 6.65 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं. सबसे ज़्यादा मुरादाबाद में 557 और सबसे कम हाथरस में 1 मदरसा ग़ैर मान्यता प्राप्त मिला. संचालन के लिए होने वाले खर्च के इंतज़ाम की बात पूछने पर नब्बे फ़ीसदी ने चंदे की बात बताई.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों प्रदेशभर के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराया था. सभी 75 जिलों के कुल चिन्हित 8,496 मदरसों का सर्वे का काम पूरा हो चुका है. राज्य सरकार का दावा है कि इस सर्वे का उद्देश्य अल्पसंख्यक वर्ग को समाज की मुख्य धारा में शामिल करना और विकास की गति से जोड़ना है.

 

Advertisement
Advertisement