scorecardresearch
 

Lucknow Hotel Levana में अंदर फंसे लोगों ने सुनाई आपबीती, जानें कहां किससे हुई चूक

Lucknow Levana Hotel: लखनऊ के लेवाना होटल में हुए अग्निकांड के बाद फायर डिपार्टमेंट की तरफ से तीन सदस्य फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित कर जांच शुरू की गई तो दूसरी तरफ शासन स्तर पर पुलिस कमिश्नरनएसबी शिरोडकर और कमिश्नर रोशन जैकब की कमेटी ने भी जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही दोनों मालिकों और होटल के जीएम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
लखनऊ के लेवाना होटल में कल ली थी आग
लखनऊ के लेवाना होटल में कल ली थी आग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लेवाना होटल में हुए अग्निकांड की जांच तेज हो गई है. फायर डिपार्टमेंट की तरफ से तीन सदस्य फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित कर जांच शुरू की गई तो दूसरी तरफ शासन स्तर पर पुलिस कमिश्नरनएसबी शिरोडकर और कमिश्नर रोशन जैकब की कमेटी ने भी जांच शुरू कर दी है.

पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर जांच करने के लिए मंगलवार सुबह लेवाना होटल पहुंचे. उनके साथ डीसीपी सेंट्रल अपर्णा कौशिक, फायर टीम के साथ फॉरेंसिक की टीम भी साथ थी. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं, फायर विभाग की एनओसी के साथ सुरक्षा के इंतजामों को लेकर भी जांच की जा रही है.

दिखावे के लिए लोहे की सीढ़ियां लगाई गईं

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मई महीने से अब तक चार बार लेवाना होटल के मालिकानों को नोटिस भेज चुका है. बीते अगस्त महीने में जब एलडीए की तरफ से नोटिस दिया गया कि होटल में कोई इमरजेंसी गेट नहीं है या एग्जिट नहीं है तो होटल के मालिकान ने धूल झोंकने का काम किया. होटल के सामने ही लोहे की सीढ़ियां लगा दी गईं.

Advertisement

लेकिन कल जब होटल में आग लगी तो इन सीढ़ियां से होटल में कहीं से भी एंट्री नहीं की जा सकती थी, क्योंकि दूसरी और तीसरी मंजिल पर होटल के अंदर जाने का प्लेटफार्म तो बना था लेकिन होटल में गेट नहीं था और सामने फिक्स स्ट्रक्चर खड़ा था. कल जब लोगों का दम घुटने लगा तो फायर विभाग को घंटों इन लोहे की सीढ़ियों से होटल के फिक्स स्ट्रक्चर को तोड़ने में मशक्कत करनी पड़ी. घंटों प्लाई और लोहे की रॉड से बंद रास्ते को तोड़ना पड़ा.

फायर डिपार्टमेंट ने अलग से बैठाई जांच

जांच करने पहुंचे पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने भी आज इन सीढ़ियों से होटल में अंदर जाने के पूरे रास्ते का मुआयना किया है. इस बीच लेवाना होटल में सुरक्षा के इंतजामों की जांच के लिए फायर डिपार्टमेंट ने अलग से जांच बैठाई है. डीआईजी फायर सर्विसेज आकाश कुल्हरी के अगुवाई में 3 सदस्यीय कमेटी आज होटल में जांच करेगी और शाम तक रिपोर्ट देगी.

रोहित, राहुल और सागर गिरफ्तार

इस बीत लेवाना होटल के मालिक रोहित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, पवन अग्रवाल और जीएम सागर श्रीवास्तव पर एफआईआर कर ली गई है. आईपीसी की धारा 308 और 304 में एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस ने रोहित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल और जीएम सागर श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है और तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement

'बाबा विश्वनाथ की कृपा से बच गए'

लखनऊ के लेवाना होटल में हुए अग्निकांड में जो लोग बच गए, वह आज अपना सामान लेकर वापस जा रहे हैं. कल आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी में तमाम यात्रियों का सामान फंस गया था. वाराणसी के रहने वाले बीपी सिंह होटल लेवाना में दूसरी मंजिल पर रुके थे. वह आज अपना सामान लेकर जा रहे हैं.

बीपी सिंह ने कहा कि कल सो रहे थे, तभी अचानक फोन आया कि होटल में आग लग गई है बाहर निकलिए, बाहर निकले तो सिर्फ धुंआ ही धुंआ था, किसी तरह से लिफ्ट चल रही थी तो तीसरी मंजिल पर पहुंचे तो वहां और ज्यादा धुंआ था, फिर सीढ़ियों के रास्ते नीचे आए और जान बचाकर बाहर निकलना पड़ा, बाबा विश्वनाथ की कृपा से बच गए.

 

Advertisement
Advertisement