scorecardresearch
 

लखनऊ में दो गाड़ियों में जबर्दस्त टक्कर, 2 की मौत, 6 घायल

लखनऊ में किसान पथ पर बड़ा हादसा हो गया है. हादसा के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन कुछ लोग कार में सवार होकर शाहजहांपुर होते हुए नोएडा जा रहे थे, इसी दौरान उनकी कार का होंडा सिटी कार से भिड़ंत हो गई जिसमें 2 लोग घटनास्थल पर ही मारे गए.

Advertisement
X
शाहजहांपुर से दिल्ली आ रही थी सूमो
शाहजहांपुर से दिल्ली आ रही थी सूमो

  • घायल अस्पताल में भर्ती, कई की हालत गंभीर
  • एक शव की हुई पहचान, दूसरे की शिनाख्त जारी
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में किसान पथ पर तेज रफ्तार 2 कारों में आमने-सामने टक्कर होने से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

हालांकि हादसा होने के कारण का पता नहीं चल सका है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के किसान पथ पर कुछ लोग कार में सवार होकर शाहजहांपुर होते हुए नोएडा जा रहे थे, इसी दौरान उनकी कार का तेज रफ्तार से आ रही होंडा सिटी कार से आमने-सामने टक्कर हो गई.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची थाना चिनहट की पुलिस ने घायलों को कार से काटकर निकाला. पास के लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

एसीपी विभूति खंड स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक, दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले की छानबीन की जा रही है. एसीपी ने बताया कि कुछ लोग सुमो से सवार होकर शाहजहांपुर से नोएडा जा रहे थे. लेकिन चिनहट इलाके में किसान पथ पर अचानक सुमो गाड़ी और होंडा सिटी की आपस में टक्कर हो गई.

हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन कई चक्कर पलट गए. दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. चीख पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी.

इसे भी पढ़ें --- अयोध्या जा सकते हैं PM मोदी, 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि-पूजन में हो सकते हैं शामिल

फिर कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में फंसे घायलों को बाहर निकाला जा सका. मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई थी. घायलों में रमेश बहादुर, गोकरण बहादुर, उमा, हुमा और सूमो गाड़ी का चालक मोहम्मद यूनुस शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें --- गाजियाबाद पुलिस का दावा- विक्रम जोशी की शिकायत पर हो रही थी जांच

सुमो गाड़ी पर दिल्ली का नंबर अंकित है. जबकि होंडा सिटी पर राजधानी लखनऊ का नंबर है. पुलिस ने शव की शिनाख्त आशुतोष के रूप में की है जबकि दूसरे शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement