scorecardresearch
 

गाजियाबाद: प्रेम विवाह को लेकर दो परिवारों में भि‍ड़ंत, 5 जख्मी

प्रेम विवाह करने से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने रविवार सुबह लड़के के मकान पर धावा बोलकर धारदार हथियार से वार करके 2 महिलाओं सहित 5 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

प्रेम विवाह करने से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने रविवार सुबह लड़के के मकान पर धावा बोलकर धारदार हथियार से वार करके 2 महिलाओं सहित 5 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

इतना ही नहीं, मकान में जमकर तोड़फोड़ भी की गई. पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है. हालांकि पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव जलालपुर रघुनाथपुर निवासी युवती शालिनी ने दो माह पहले जलालाबाद निवासी युवक दीपक कुमार से प्रेम विवाह किया था , जिसका दोनों ने कोर्ट में रजिस्ट्रेशन भी करा लिया था. प्रेम विवाह करने के बाद दोनों कहीं बाहर रह रहे थे. शनिवार रात को दीपक शालिनी को लेकर अपने गांव जलालाबाद आया हुआ था. इस बात का पता शालिनी के परिजनों को चल गया.

आरोप है कि लड़की पक्ष के करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने शनिवार रात को 11 बजे दीपक के मकान पर धावा बोल दिया. हमलावरों ने धारदार हथियार से वार कर दीपक, उसके पिता, मां, बहन, भाई व भाभी को घायल कर दिया. इतना ही नहीं, हमलावरों ने मकान में जमकर तोड़फोड़ की. दीपक ने अपने ससुर, साले सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement