उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बीती रात लगभग एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने संगम एक्सप्रेस में घुसकर लूटपाट की और विरोध करने पर तीन यात्रियों को घायल कर दिया.
जीआरपी थाना अध्यक्ष यशपाल सिंह ने यहां बताया कि इलाहाबाद मेरठ एक्सप्रेस बीती रात जब भर्थना और एकदिल रेलवे स्टेशनों के बीच पहुंची तो बदमाशों ने उसे रुकवा लिया और स्लीपर बोगी में घुसकर लूटपाट शुरू कर दी.
उन्होंने कहा कि यात्रियों में शामिल तीन मेडिकल छात्रों ने जब उनका विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी, जिससे वे घायल हो गए. घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
सिंह ने बताया कि बदमाशों ने यात्रियों से नकदी, मोबाइल, घडि़यां और गहने आदि लूट लिए और बीच में ही चेन खींच करके गाड़ी से फरार हो गए. ट्रेन में सवार सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश में गोली भी चलाई, मगर बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर गोलियां चलाते हुए भाग निकले.
उन्होंने बताया कि इस संबंध मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है.