देश की तीन लोकसभा सीटों और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू गई है. इन सभी सीटों के नतीजे 26 जून को घोषित किए जाएंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ जबकि पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. वहीं, दिल्ली, झारखंड, आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा की सात विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए मतदान होना है.
दिल्ली के राजेंद्र नगर उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 40.65% वोट पड़े हैं. अभी तक ये सुस्त रुझान माना जा रहा है. ज्यादा लोग वोट करने के लिए आगे नहीं आए हैं.
इस समय पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. अभी तक 29 फीसदी मतदान हो चुका है. सीएम मान की तरफ से चुनाव आयोग से मतदान का समय बढ़ाने की अपील की गई है.
रामपुर उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. लेकिन आजम खान आरोप लगा रहे हैं कि उनके वोटरों को वोट करने से रोका जा रहा है. उन्होंने आरोप लगा दिया कि प्रशासन निष्पक्ष चुनाव नहीं होने दे रहा है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि डीएम-एसपी सरकार के नुमाइंदे हैं जो उन्हीं के इशारों पर काम कर रहे हैं.
पंजाब के संगरूर लोकसभा उप चुनाव में 3 बजे तक 29.07 % मतदान हुआ है. वहीं दिल्ली के राजेंदर नगर विधानसभा सीट पर 3 बजे तक 33.40% वोटिंग हुई है.
सत्ता के ज़ोर से शासन-प्रशासन का ग़लत इस्तेमाल कर मुस्लिम वर्ग की महिलाओं को मतदान करने से रोका जा रहा है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 23, 2022
संज्ञान ले चुनाव आयोग तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर सभी मतदाताओं का सुचारू मतदान करे सुनिश्चित।@ECISVEEP pic.twitter.com/jRLhz5AExI
आज़मगढ़ लोकसभा के विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर,सगड़ी,मुबारकपुर,आज़मगढ़ व मेहनगर के सभी मतदान केंद्रों से साज़िश के तहत BJP के इशारे पर मतदान में गड़बड़ी करने की नीयत से सपा के सभी बूथ एजेंटो को बाहर निकाल दिया गया है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 23, 2022
संज्ञान ले चुनाव आयोग। निष्पक्ष चुनाव करें सुनिश्चित।@ECISVEEP pic.twitter.com/LpTMLzMdRr
1 बजे तक आत्मकुर (आंध्र प्रदेश) में 44.14%, अगरतला (त्रिपुरा) में 54.20%, टाउन बारडोली (त्रिपुरा) में 52.16%, सूरमा (त्रिपुरा) में 53.50% , जुबराजनगर (त्रिपुरा) में 46.56%, मांडर (झारखंड) में 44.81% और राजिंदर नगर (दिल्ली) में 5.20% मतदान हुआ.
रामपुर में लोकसभा सीट पर उपचुनाव में 1 बजे तक 26.39% वोटिंग हुई. तो आजमगढ़ में 29.48% वोट डाले गए. वहीं, पंजाब के संगरूर में 1 बजे तक 22.21% वोट पड़े.
दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में 11 बजे तक 14.85% वोटिंग हुई.
समाजवादी पार्टी ने रामपुर लोकसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान गड़बड़ी को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की है. सपा का आरोप है कि पुलिस ने रामपुर के टांडा और दरयाल इलाके में बीजेपी के पक्ष में वोटिंग कराई.
लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की बात करें तो 9 बजे तक संगरूर (पंजाब) में 4.07%, रामपुर (उत्तर प्रदेश) में 7.86% और आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) में 9.21% मतदान हुआ.
9 बजे तक राजेंद्रनगर (दिल्ली) में 5.20%, आंध्र की आत्माकुर में 11.56%, झारखंड की मांडर में 13.49%, अगरतला में 15.29%, जुबाराजगर में 14%, बरदोवाला में 16.25% और सुरमा में 14% वोटिंग हुई है.
#TripuraByPolls | CM Manik Saha casts his vote at a polling station in Town Bordowali assembly constituency.
— ANI (@ANI) June 23, 2022
By-poll is being held on Agartala, Town Bardowali, Surma and Jubarajnagar assembly seats today. pic.twitter.com/xEvlmQZAKI
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने राजेंद्रनगर के मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. राजेंद्रनगर विधानसभा आप नेता राघव चड्ढा के राज्यसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई है. इस सीट पर 1,64,698 वोटर हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से सोनम कपूर को डिस्ट्रिक्ट आइकन बनाया गया है. सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर लोगों से वोट का इस्तेमाल करने की अपील की गई है. सोनम कपूर ने वीडियो जारी कर राजेंद्रनगर विधानसभा के लोगों से वोट डालने की अपील की है.
Punjab | BJP candidate for Sangrur Lok Sabha seat Kewal Singh Dhillon casts his vote as polling is underway in the constituency. The seat fell vacant after AAP's Bhagwant Mann became Punjab CM
— ANI (@ANI) June 23, 2022
Voting for bypolls to 3 LS seats & 7 assembly seats is being held today pic.twitter.com/uyenXQbKGi
Polling underway for byelection in Jharkhand's Mandar Assembly Constituency.
— ANI (@ANI) June 23, 2022
Voting for bypolls to 3 Lok Sabha seats and 7 assembly seats is being held today pic.twitter.com/Gv257RRzXA
Polling underway for bypoll on Delhi’s Rajinder Nagar seat, vacated after AAP’s Raghav Chadha was elected to RS. AAP has fielded Durgesh Pathak against BJP former councillor Rajesh Bhatia and Congress’s Prem Lata.
— ANI (@ANI) June 23, 2022
Voting for bypolls to 3 LS seats & 7 assembly seats is underway pic.twitter.com/ISZ0o1DzjQ
आजमगढ़ से बसपा उम्मीदवार गुड्डू जमाली ने अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा, आजमगढ़ से बसपा जीत रही है.
राजेंद्रनगर सीट राघव चड्ढा के राज्यसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई है. इस बार आम आदमी पार्टी ने दुर्गेश पाठक को मैदान में उतारा है. वहीं, बीजेपी ने राजेश भाटिया को टिकट दिया है. उधर कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार प्रेम लता को उतारा है.
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, हमसे बड़ा क्रिमनल कौन है. हम तो क्रिमनल हैं. मानते हैं. हमारे साथ जो चाहें सलूक करें. हम तो बकरी, मुर्गी, भैंस और किताब, फर्नीचर डकैती के मुल्जिम हैं. तो हमारे शहर को भी वैसे ही मान लिया गया. हमें तो सहना है. रहना है तो सहना है. जो चाहें सो सलूक करें.
यूपी के रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मतदान स्थलों पर सारी व्यवस्थाएं की गई हैं. दोनों सीटों पर उपचुनाव में 34.45 लाख वोटर्स वोट डालेंगे जिसमें 18.78 लाख पुरूष, 16.67 लाख महिला और 218 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं. रामपुर लोकसभा सीट से 6 उम्मीदवार जबकि आजमगढ़ से 13 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. दोनों लोकसभा सीटों के लिए 4234 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान स्थलों पर 291 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 40 जोनल मजिस्ट्रेट,10 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 433 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं. उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराने के लिए केंद्रीय बलों को भी लगाया गया है.
चार राज्यों की सात विधानसभा सीटों की बात करें तो दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट आप नेता राघव चड्ढा के हाल ही में राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद खाली हुई है. वहीं, झारखंड के मांडर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे बंधु तिर्की की सदस्यता रद्द होने के बाद उपचुनाव हो रहा है. आंध्र प्रदेश के आत्माकुर विधानसभा सीट से वाईएसआर कांग्रेस के विधायक का निधन होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. वहीं, त्रिपुरा में अगरतला, बोरदोवाली टाउन और सूरमा से भाजपा विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था जबकि जुबाराजगर से माकपा विधायक का निधन हो गया था जिसके बाद इन चारों सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं.
दो राज्यों की तीन लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव की बात करें तो यूपी की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव है. आजमगढ़ से अखिलेश यादव जबकि रामपुर से आजम खान ने फरवरी-मार्च में हुए विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है जिसके बाद उन्होंने लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. वहीं, पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से सांसद रहे भगवंत मान पंजाब विधानसभा चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बने हैं, उनके लोकसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं.
सीट | राज्य |
राजेंद्र नगर | दिल्ली |
आत्माकुर | आंध्र प्रदेश |
मांडर | झारखंड |
अगरतला, जुबाराजगर, सुरमा और बरदोवाला टाउन | त्रिपुरा |
सीट | राज्य |
रामपुर | यूपी |
आजमगढ़ | यूपी |
संगरूर | पंजाब |