समाजवादी पार्टी के 25 साल के जश्न पर लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर जम कर निशाना साधा और साथ ही यूपी में चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा करते हुए समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दिया. इस दौरान लालू यादव ने चाचा (शिवपाल) और भतीजे (अखिलेश यादव) की बीच मेल कराने की भी कोशिशकी. आरजेडी प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल यादव को एक साथ आगे कर हमने ये सबूत दिया कि कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं है. लालू ने कहा कि अखिलेश रथ लेकर आगे बढ़ें, हम सब उनके साथ हैं.
मंच से साधा बीजेपी पर निशाना
इससे पहले समारोह की शुरुआत में शिवपाल और अखिलेश के हाथ पकड़ कर करीब लाए और भतीजे से चाचा के पैर भी छुने को कहा, लेकिन दोनों ने जब माइक थामीं तो एक दूसरे पर फिर जुबानी वार शुरू कर दिया. इस सबसे इतर लालू यादव ने विपक्षी पार्टियों खास कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हम आपस में ही लड़ते हैं ऐसी गलतफहमी में मत रहना. लोग पूछते हैं कि अपने ही घर में लड़ाई-झगड़ा हो गया. हमने कहा कि हम लोगों से कोई नहीं लड़ता, तो हम आपस में ही लड़ लेते हैं. फिर एक साथ मजबूती बनाते हैं तब लोगों को चक्कर आ जाता है. नेताजी को याद होगा कि जब भी कोई समाजवादी पार्टी का सम्मेलन होता था तो मंच पर ही मारपीट हो जाया करता था.’
यूपी चुनाव तय करेगा देश का भविष्य
इस दौरान लालू यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव देश का भविष्य तय करेगा. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना भी साधा. लालू ने न्यूज चैनल एनडीटीवी के बैन प्रश्न उठाते हुए कहा, ‘एनडीटीवी बीजेपी और मोदी का खुलासा करता है तो उस पर बैन लगा दिया जाता है.’
पीएम मोदी पर उठाए सवाल
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने इस मंच का इस्तेमाल प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसने के लिए भी किया. उन्होंने कहा, ‘आज क्या हालत है हमारे देश की? काला धन निकालने का वादा करने वाले 56 इंच के सीने ने 15 लाख रुपये जमा कराने का वादा किया था. हमने पूछा कि काला धन का क्या हुआ तो कहा गया कि ये तो जुमला था. महाराष्ट्र में रिजर्वेशन के लिए आंदोलन हुआ. जाट भाई बोल रहे हैं कि हमें रिजर्वेशन चाहिए. पटेल लड़का गुजरात में बोलता है रिजर्वेशन चाहिए. पिछले ढाई सालों से रोजगार का कोई सृजन नहीं हुआ. बेकारी की हालत बद से बदतर होने वाली है.’
What is the use of a 56 inch chest when you are not able to control the situation in J&K for so many days?: Lalu Yadav pic.twitter.com/X7mr5pXMyd
— ANI UP (@ANINewsUP) November 5, 2016
सर्जिकल स्ट्राइक पर केंद्र को घेरा
लालू ने सर्जिकल स्ट्राइक पर भी केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, ‘मुलायम सिंह जी के समय में सर्जिकल स्ट्राइक हुआ था. जम्मू-कश्मीर में आज बच्चे सड़कों पर हैं. मारे जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर की समस्या को मोदी संभाल नहीं पा रहे. आपसे ये समस्या नहीं सुलझ रही. आपके हाथ में देश सुरक्षित नहीं है.’
उठाया भोपाल एनकाउंटर का मुद्दा
इस दौरान मध्य प्रदेश में सिमी के आठ आतंकियों को मारे जाने पर भी लालू ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा, ‘खंडवा जेल में छह मुस्लिमों का एनकाउंटर हुआ.’ लालू ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भगवा कार्ड खेलने की तैयारी में है. उन्होंने बीजेपी को रंगवा सियार पार्टी बताते हुए कहा, ‘इनके रथ को हमने रोका था समस्तीपुर में. यूपी में रंगुवा सियार पहुंचा हुआ है. सियार बहुत खतरनाक होता है. सबको भगाओ. सबकी जिम्मेदारी है कि सभी पार्टी वालों को साथ एक मंच पर लाएं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी रूपी घोड़परास को आने नहीं देना है.’
यूपी में चुनाव नहीं लड़ेगी आरजेडी
लालू यादव ने इसी दौरान यह भी कहा कि उनकी पार्टी यूपी में चुनाव नहीं लड़ेगी. लालू ने कहा कि पेपर में एक हफ्ते पहले निकाल दिया कि नेताजी बुलाएं हैं उत्तर प्रदेश में और शिवपाल जी दिल्ली गए हैं बात करने. इसलिए हम पूरी मजबूती के साथ जुटे हैं. लालू ने कहा कि नेताजी सभी को पहचानते हैं, अगर गड़बड़ी करेंगे तो वो सभी को समय पर माकूल जवाब देंगे. अपने भाषण के अंत में लालू यादव ने अखिलेश को अपने करीब बुलाते हुए उनसे कहा, ‘बिलकुल पूरा परिवार इकट्ठा है. हम सभी साथ हैं. आप अपना रथ लेकर आगे बढ़ें.’