आशीष मिश्रा गिरफ्तार (फाइल फोटो) Lakhimpur Kheri Incident: लखीमपुर खीरी हिंसा केस में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे और नामजद आरोपी आशीष मिश्र से आज शनिवार को सुबह 11 बजे से 6 लोगों की टीम ने पूछताछ की. लखीमपुर में क्राइम ब्रांच के दफ्तर में आशीष मिश्रा से मजिस्ट्रेट के सामने सवाल-जवाब हुए. लेकिन जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप में आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है. लगभग 12 घंटे तक चली पूछताछ के बाद आशीष को गिरफ्तार किया गया.
आशीष मिश्रा के वकील ने बताया कि वह आज रात जेल में रहेंगे, सोमवार को मामले की सुनवाई होगी. आशीष मिश्रा लखीमपुर जेल में दाखिल किया गया है. पुलिस की गाड़ियों के साथ आशीष मिश्रा को लखीमपुर जेल पहुंचाया गया.रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने रात में ही पेश कर आशीष मिश्रा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
पूछताछ के दौरान आशीष मिश्र अपने वकील के साथ मौजूद रहा. पूछताछ में डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल और लखीमपुर के एसडीएम भी पूछताछ में शामिल थे. आशीष मिश्रा ने अपने पक्ष में कई वीडियो पेश किए. वहीं 10 लोगों के बयान का हलफनामा भी पेश किया गया, जो बताते हैं कि वो काफिले के साथ नहीं था, दंगल मैदान में था.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं करने और कुछ सवालों के जवाब नहीं देने के कारण गिरफ्तार किया गया है. अब उसे कल कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.
Ashish Mishra, son of MoS Home Ajay Mishra Teni, has been arrested as he was not cooperating during the interrogation and didn't answer few questions. He will be produced before the court: DIG Upendra Agarwal, Saharanpur pic.twitter.com/nLG3HcmNME
— ANI UP (@ANINewsUP) October 9, 2021
लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा से सुबह 11 बजे से पूछताछ चल रही है. जानकारी के मुताबिक इस बीच आशीष से 40 सवाल पूछे गए. इसी बीच SIT के एक सवाल का आशीष जवाब भी नहीं दे सका. ऐसे में सूत्रों की मानें तो आज आशीष की गिरफ्तारी हो सकती है.
लखीमपुर हिंसा मामले में अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और SAD नेता हरसिमरत कौर बादल ने अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और उनके बेटे आशीष मिश्रा की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट से कराई जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि चूंकि आरोपी पॉवरफुल है तो सरकार उसे बचा रही है.
लखीमपुर खीरी मामले में अब राजस्थान सीएम अशोक गहलोत का भी बयान सामने आया है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि में जो कुछ हुआ उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. मैं उम्मीद करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट की भावनाओं को, देशवासियों की भावनाओं को समझकर अविलम्ब ऐसी कार्रवाई होगी जिससे पूरे मुल्क को कि विश्वास हो कि किसानों के साथ न्याय होगा.
लखीमपुर खीरी में जो कुछ हुआ उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। मैं उम्मीद करता हूँ कि सुप्रीम कोर्ट की भावनाओं को, देशवासियों की भावनाओं को समझकर के अविलम्ब ऐसी कार्रवाई होगी जिससे कि विश्वास हो पूरे मुल्क को, कि किसानों के साथ न्याय होगा।#SpeakUpForKisanNyay pic.twitter.com/rGy5sQFgLh
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 9, 2021
लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष आज जांच एजेंसी के जवाब दे रहा. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आशीष 3 अक्टूबर को दिन में 2:36 से 3:30 बजे तक कहां था, इसका जवाब नहीं दे पाया है. आपको बता दें बीते छ: घंटे से यह पूछताछ चल रही है.
लखीमपुर खीरी हिंसा के दौरान तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या पर बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने अपना बयान दिया है कि वे कौन थे जो गाड़ी में थे, जिन्होंने लोगों को मारा... जिन्होंने बाद में लाठी से हमला किया वह एक्शन का रिएक्शन है. कोई योजना नहीं है. वो हत्या में नहीं आता, हम उन्हें दोषी नहीं मानते.
लखीमपुर हिंसा मामले में अब संयुक्त किसान मोर्चा भी आवाज़ तेज़ कर रहा है. एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में संयुक्त किसान मोर्चा 'कलश यात्रा' निकालेगा. वहीं 18 अक्टूबर को 'रेल रोको' आंदोलन और 26 अक्टूबर को लखनऊ में एक 'महापंचायत' का कार्यक्रम भी होगा.
तिकुनिया हिंसा मामले में एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि जिस थार जीप ने किसानों की जान ली. उस थार का इंश्योरेंस खत्म हो गया था. गाड़ी का इंश्योरेंस 13 जुलाई 2018 से खत्म हो चुका है. जानकारी के मुताबिक जान लेने वाली गाड़ी थार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के नाम पर है.
लखीमपुर में क्राइम ब्रांच के दफ्तर में आशीष मिश्रा से मजिस्ट्रेट के सामने सवाल-जवाब हो रहे हैं. पूछा जा रहा है कि उन तीन गाड़ियों के काफिले में आशीष मौजूद था या नहीं. आशीष की तरफ से कई वीडियो भी सौंपे गए हैं. ऐसे में दंगल के कार्यक्रम में आशीष की मौजूदगी बताने वाले वीडियो के समय की पुष्टि नहीं हो सकी है कि घटना के समय वो दंगल कार्यक्रम में रेफरी का काम कर रहे थे, वहां मौजूद थे. जांच एजेंसी की पूछताछ अभी एक घंटे और चलने वाली है. ऐसे में अगर आशीष आज गिरफ्तार होगा तो शाम पांच बजे उसे रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने भी अपनी सरकार को इशारों-इशारों में एक तरह से चेतावनी दे डाली. हुआ ये कि बीजेपी कार्यालय पर समर्थक नारेबाजी कर रहे थे. आशीष मिश्रा के समर्थन में नारेबाजी करते समर्थकों को शांत कराने मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बालकनी में आना पड़ा. उन्होंने समर्थकों से शांत रहने की अपील की और कहा कि वो पूछताछ के लिए गया है. ऐसी-वैसी कोई बात नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने समर्थकों से कहा कि ऐसी-वैसी कोई बात हुई तो मैं भी आपके साथ हूं.
क्राइम ब्रांच के दफ्तर में आशीष मिश्रा से इधर पूछताछ चल रही थी वहीं दूसरी तरफ लखीमपुर खीरी के बीजेपी दफ्तर पर अजय मिश्रा टेनी के समर्थक नारेबाजी कर रहे थे. बीजेपी कार्यालय आशीष मिश्रा के समर्थन में बड़ी तादाद में समर्थक जुट गए थे. समर्थक लगातार आशीष को निर्दोष बताते हुए नारेबाजी कर रहे थे.
आशीष मिश्रा पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे तब पहले से ही वहां एसआईटी की टीम और पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे. एसडीएम सदर भी क्राइम ब्रांच के दफ्तर में थे और मजिस्ट्रेट को भी वहां बुला लिया गया था. मजिस्ट्रेट के सामने आशीष मिश्रा का कलमबंद बयान दर्ज कराया गया.
केंद्रीय मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा 10.38 बजे क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गया. क्राइम ब्रांच की ओर से 11 बजे तक पहुंचने के लिए कहा गया था लेकिन आशीष समय सीमा खत्म होने के 22 मिनट पहले ही पहुंच गया. आशीष लखीमपुर खीरी सदर विधानसभा के विधायक योगेश वर्मा के साथ स्कूटर से क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचा. स्कूटर योगेश वर्मा ही ड्राइव कर रहे थे.