Lakhimpur Kheri Incident लखीमपुर हिंसा को लेकर प्रियंका गांधी ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा, मृतक किसानों को उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार ने मुआवजा देने का ऐलान किया है. लेकिन परिजनों ने मुझसे कहा है कि उन्हें पैसा नहीं, न्याय चाहिए.
इतना ही नहीं प्रियंका ने सवाल उठाया कि अजय मिश्रा के केंद्रीय मंत्री रहते मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती. प्रियंका ने कहा कि लखीमपुर हिंसा के बारे में पीएम मोदी ने एक भी शब्द नहीं बोला. आखिर पीएम मोदी देश को क्या संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, भाजपा किसानों, गरीबों और दलितों को न्याय नहीं दे सकती. सरकार को इस मामले में जिम्मेदारी लेनी चाहिए. क्या पीएम के मंत्रियों पर कानून लागू नहीं होता.
हड़ताल पर बैठे सिद्धू
इससे पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को लखीमपुर खीरी पहुंचकर मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद वे यहां मौनव्रत और भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. सिद्धू की मांग है कि जब तक केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी नहीं होती, वे हड़ताल खत्म नहीं करेंगे.
भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट हों सभी दल- शरद पवार
एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा, मैं महाराष्ट्र के सभी राजनीतिक दलों से एकजुट होने और किसानों की हत्या के लिए भाजपा सरकार की निंदा करने की अपील करता हूं. महाराष्ट्र सरकार ने घटना के विरोध में 11 अक्टूबर को बंद बुलाया है. हमें इसका समर्थन करना चाहिए.
लखीमपुर हिंसा को लेकर प्रियंका गांधी ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा, मृतक किसानों को उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार ने मुआवजा देने का ऐलान किया है. लेकिन परिजनों ने मुझसे कहा है कि उन्हें पैसा नहीं, न्याय चाहिए.
इतना ही नहीं प्रियंका ने सवाल उठाया कि अजय मिश्रा के केंद्रीय मंत्री रहते मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती. प्रियंका ने कहा कि लखीमपुर हिंसा के बारे में पीएम मोदी ने एक भी शब्द नहीं बोला. आखिर पीएम मोदी देश को क्या संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, भाजपा किसानों, गरीबों और दलितों को न्याय नहीं दे सकती. सरकार को इस मामले में जिम्मेदारी लेनी चाहिए. क्या पीएम के मंत्रियों पर कानून लागू नहीं होता.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करने के बाद मौनव्रत और भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. सिद्धू की मांग है कि जब तक केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी नहीं होती, वे हड़ताल खत्म नहीं करेंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से घर वापस जाने की अपील की है.
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने कहा, पुलिस ने नोटिस घर मे रिसीव नही कराया. बेटे की तबियत ठीक नहीं थी, इसलिए क्राइम ब्रांच के सामने आज नहीं गए. कल बेटा जांच एजेंसी के सामने पेश होगा. हमें कानून और न्याय व्यवस्था पर भरोसा है.
उन्होंने कहा, किसानों के भेष में उपद्रवियों ने लोगों को मारा पीटा, अगर मेरा बेटा मौके पर होता तो उसको भी मारा जाता. भाजपा की सरकाए में न्याय होता है. जितने बड़े पद पर हूं, कोई और होता तो मुकदमा दर्ज नही होता, ये भाजपा की सरकार है, सबके लिए समान कानून है.
एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा, मैं महाराष्ट्र के सभी राजनीतिक दलों से एकजुट होने और किसानों की हत्या के लिए भाजपा सरकार की निंदा करने की अपील करता हूं. महाराष्ट्र सरकार ने घटना के विरोध में 11 अक्टूबर को बंद बुलाया है.
आशीष मिश्रा आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुए. इसपर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि बेटा कल हाज़िर होगा, सहयोग करेगा, वह कहीं भागा नहीं है. इस्तीफा मांगना विपक्ष का काम है. जांच होने दीजिए सच सामने आएगा. टेनी ने कहा, 'जब पुलिस बुलाएगी तब पेश होंगे. मेरे बेटे को कल नोटिस मिला, कल उनका स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ था. उन्होंने स्वयं कहा कि मैं कल पेश होकर अपना कथन जांच एजेंसी के सामने दूंगा, वो निर्दोष हैं.'
वहीं पलिया के विधायक रूमी साहनी ने भी कहा कि आशीष कहीं नहीं भागा है और कल आएगा. वह बोले कि थार में आशीष नहीं थे.
यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में कहा कि मृतक किसान लवप्रीत की मां के स्वास्थ्य के लिए लखीमपुर सीएमओ द्वारा मेडिकल टीम उनके घर भेजी गई है और उनका विश्वास पर लगातार नजर बनी हुई है.
बहराइच: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शहीद किसान दलजीत सिंह को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास ग्राम बंजारनटॉडा, नानपारा पहुंचे. (इनपुट - समर्थ)
लखीमपुर हिंसा पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान आया है. उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसको कोई बचा नहीं पाएगा. मौर्य ने कहा कि कार्रवाई में पद, प्रतिष्ठा आड़े नहीं आएगी.
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने एलान किया है कि अगर लखीमपुर कांड में 7 दिन के अंदर दूध का दूध और पानी का पानी नहीं हुआ तो उनकी पार्टी पीएम आवास का घेराव करेगी.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के घर पर दूसरा नोटिस लगाया गया. आज सुबह 10:00 बजे तक उनके बेटे आशीष मिश्रा को क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचना था, लेकिन वह नहीं पहुंचा. आशीष मिश्रा के नहीं पहुंचने पर लखीमपुर पुलिस ने दूसरा नोटिस लगाया है.
Uttar Pradesh Police pastes another notice outside the residence of Union Minister Ajay Kumar Mishra in Lakhimpur Kheri, asking his son Ashish Mishra to appear before it on 9th October, 11am, in connection with the violence pic.twitter.com/WrdDq1nEmK
— ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2021
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल स्टेटस रिपोर्ट में कहा गया है कि मृतकों का पोस्टमार्टम हुआ था. साथ ही SIT जांच के आदेश दिए गए हैं.
लखीमपुर मामले पर अब दशहरे की छुट्टियों के बाद सुनवाई होगी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान आज यूपी सरकार को जमकर फटकार लगाई और पूछा कि मामला जब 302 का है तो गिरफ्तारी अबतक क्यों नहीं हुई. बता दें कि मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को आज क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह नहीं पहुंचा. हरीश साल्वे ने कहा कि आशीष कल 11 बजे तक पेश हो जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से संतुष्ट नहीं है. आगे कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार को अपने डीजीपी से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि जब तक कोई अन्य एजेंसी इसे संभालती है तब तक मामले के सबूत सुरक्षित रहें.
चीफ जस्टिस ने पूछा आखिर आप क्या संदेश देना चाहते हैं? 302 के मामले में पुलिस सामान्यतया क्या करती है? सीधा गिरफ्तार ही करते हैं ना! अभियुक्त जो भी हो कानून को अपना काम करना चाहिए!
सुप्रीम कोर्ट में हरीश साल्वे ने कहा कि किसानों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की बात सामने नहीं आई है. हालांकि, कोर्ट में यूपी सरकार ने यह भी बताया कि घटनास्थल से दो खाली कारतूस मिले थे.
साल्वे ने कहा कि अभियुक्त आशीष मिश्रा को नोटिस भेजा गया है वो आज आने वाला था. लेकिन उसने कल सुबह तक का टाइम मांगा है. हमने उसे कल शनिवार सुबह 11 बजे तक की मोहलत दी है. सीजेआई ने पूछा कि जिम्मेदार सरकार और प्रशासन इतने गंभीर आरोपों पर अलग बर्ताव क्यों किया जा रहा है?
सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बीच कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बीजेपी पर निशाना साधा. वह बोले, 'किसानों पर बेरहमी के साथ गाड़ी चढ़ा दी और केवल यहां ही नहीं कश्मीर में भी कैमिस्ट और टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई फिर भी प्रधानमंत्री चुप हैं। वरूण गांधी ने इस मामले में जवाबदेही की बात की लेकिन उनको राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बर्ख़ास्त कर दिया गया.'
लखीमपुर केस में यूपी सरकार ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. फिलहाल हरीश साल्वे की कनेक्टिविटी में गड़बड़ होने से सुनवाई कुछ देर के लिए टल गई थी. उत्तर प्रदेश सरकार की वकील गरिमा प्रसाद ने कहा कि मामले की सुनवाई थोड़ी देर के लिए टाल दी जाए क्योंकि हरीश साल्वे के ऑडियो में कुछ प्रॉब्लम है. अब राज्य सरकार की तरफ से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने बहस की शुरुआत की.
लखीमपुर मामले पर सुनवाई शुरू हो गई है. कोर्ट ने कहा कि उनके पास कई ईमेल आए हैं. लेकिन वे सिर्फ उन दो वकीलों को पक्ष रखने देंगे जिन्होंने जनहित याचिका दायर की थी. यूपी सरकार का पक्ष हरीश साल्वे रखेंगे. सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही है.
लखीमपुर हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने वाली है. कोर्ट में यूपी सरकार की तरफ से सीनियर वकील हरीश साल्वे पेश होंगे.
लखीमपुर हिंसा मामले पर यूपी के कानून मंत्री ब्रिजेश पाठक ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
किसानों को लेकर दिए गए 'जैसे को तैसा व लठ उठाने' वाले अपने बयानों को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे भारी विरोध के बीच मैं अपना बयान वापस ले रहा हूं.
इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने आरोप लगाया है कि आशीष मिश्रा, सुमित जायसवाल, अंकित दास समेत अन्य जो भी नरसंहार का हिस्सा हैं उनको तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
आशीष मिश्रा के साथ सुमित जैसवाल की भी लखीमपुर पुलिस को तलाश है. आशीष पांडेय और लव कुश के बयानों के आधार पर सुमित जयसवाल की भी तलाश शुरू की गई है. अब तक सामने आए 7 आरोपियो में अब आशीष मिश्रा और सुमित जैसवाल से भी पूछताछ होगी.
आज तक से बात करते हुए आशीष मिश्रा के चचेरे भाई अमित मिश्रा ने कहा कि भागने की कोई बात नहीं है. आशीष एसआईटी के सामने पेश होंगे, आज नहीं तो शाम तक आशीष एसआईटी के सामने पहुंचेंगे.
लखीमपुर हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 12 बजे के करीब सुनवाई होगी. आज यूपी सरकार को स्टेटस दाखिल करनी है. इसमें गिरफ्तारी, FIR, जांच आयोग सबकी विस्तृत जानकारी देनी है.
लखीमपुर कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा अबतक क्राइम ब्रांच के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुआ है. घर पर नोटिस चप्सा करके उसे 10 बजे बुलाया गया था. फिलहाल क्राइम ब्रांच के दफ्तर में इंतजार हो रहा है. दूसरी तरफ आशीष मिश्रा के घर के बाहर भी सन्नाटा है. वह घर पर मौजूद नहीं है. पुलिस ने कल मंत्री के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया था. (इनपुट - आशुतोष मिश्रा)
लखीमपुर खीरी कांड में जिन किसानों की मौत हुई थी, उनके पविवारों से मिलने AAP सांसद संजय सिंह नानपारा बहराइच जा रहे हैं.
गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को आज क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया है. उनके घर के बाद नोटिस चस्पा दिए गए हैं. बता दें कि लखीमपुर कांड में आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी हैं. उनपर ही किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप हैं.
लखीमपुर मसले पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होनी है. बता दें कि गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यूपी सरकार से विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था. इसमें कितने गिरफ्तार, FIR, जांच पैनल आदि की जानकारी मांगी गई थी. कोर्ट ने बताया था कि जनहित याचिका पर कोर्ट लखीमपुर कांड पर सुनवाई कर रहा है.