लखीमपुर खीरी में चार किसानों सहित आठ की मौत हुई थी (फोटो - PTI) Lakhimpur Kheri Updates: लखीमपुर खीरी कांड मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, फिलहाल मामले को शुक्रवार तक के लिए टाल दिया गया है. इसके अलावा आज अखिलेश यादव ने लखीमपुर जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इससे पहले kn बुधवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी लखीमपुर जाकर मृतक किसानों के परिवारों से मुलाकात की.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि आपके कैबिनेट में आपराधिक रिकॉर्ड वाले मंत्री और उनके बेटे पर हत्या का आरोप लगा है, क्या आपकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती. आप कहते है कि यूपी कानून व्यवस्था में नंबर वन है तो कहां है नंबर वन?
पोस्टमार्टम पर प्रियंका ने कहा कि पोस्टमार्टम में क्या लिखा है पीढ़ित परिवार नहीं पढ़ पा रहा ऐसे लिखा है.
लखीमपुर खीरी में मृतक दलजीत के परिजनों से मिलने बहराइच स्थित गांव बंजारन टांडा पहुंचीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और जो अपराधी हैं उनकी गिरफ्तारी होनी चहिए. जब तक वो मंत्री हैं निष्पक्ष जांच नही हो सकती है.
उन्होंने कहा कि मोदी जी को सोचना पड़ेगा कि वो जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं ? भाजपा का मंत्री है तो कोई कानून लागू नहीं होगा. इस देश के प्रति कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं है. आज उनके केबिनेट में ऐसा मंत्री को रखे हैं जिसका क्रिमिनल रिकॉर्ड है जिसके बेटे पर संगीन आरोप लगा है. वो क्यों हैं उनके कैबिनेट में. उन्हें बर्खास्त क्यों नहीं किया.
प्रियंका ने कहा कि किसान के पूरे परिवार पीड़ित हैं. आपकी पूरी पुलिस फोर्स विपक्ष के नेताओं को रोकने में लगी है. जो पीड़ित परिवार की नजरबंदी में लगी है ताकि वो किसी से बात न करें, हर जगह नाकाबंदी है हम लोग ऐसे आए हैं जैसे चोर हैं.

तिकुनिया कांड में विवेचना के लिए मॉनिटरिंग कमेटी बनाई गई है. डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के निगरानी में मॉनिटरिंग कमिटी तिकुनिया कांड में विवेचना और निस्तारण पर नजर रखेगी.

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड में पूछताछ के लिए लाए गए आशीष पांडे और लव कुश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना में नामजद आशीष मिश्रा के साथ छह अन्य आरोपियों के भी नाम सामने आए थे. हालांकि कुल 7 आरोपियों में तीन की मौत हो चुकी है. फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. घटनास्थल से पुलिस को 2 मिस हुए 315 बोर के कारतूस भी बरामद हुए हैं.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है. लखीमपुर पुलिस ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को तलब किया है. आशीष मिश्रा को कल शुक्रवार सुबह 10 बजे क्राइम ब्रांच में बुलाया गया है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू राजभवन के सामने धरने पर बैठ गए हैं. वह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन देनेआए थे लेकिन अंदर नहीं बुलाए जाने पर धरने पर बैठ गए. नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना और नेता विधान परिषद दीपक सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद हैं.
लखीमपुर खीरी जा रहे पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ यमुना नगर (हरियाणा)-सहारनपुर (यूपी) बॉर्डर पर हिरासत में लिया गया.
#WATCH Stopped from going to UP's Lakhimpur Kheri at Yamuna Nagar-Saharanpur, Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu argues with policemen, "You won't do anything against the Union minister & his son but stop us from sharing the grief of the victim families." pic.twitter.com/NeHOASCLSA
— ANI (@ANI) October 7, 2021
लखीमपुर मामले में आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने कहा कि दो लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया. दोनों से पूछताछ में कई सारे सबूत और साक्ष्य मिले हैं. घटना में शामिल तीन आरोपियों की जानकारी मिली है जिनकी मृत्यु हो चुकी है.
उन्होंने बताया कि मौके से खोखे भी बरामद हुए हैं जिनकी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है. पूछताछ के लिए बुलाए गए दोनों आरोपियों से कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं. गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को भी पूछताछ के लिए समन भेजकर बुलाया जाएगा.
नवजोत सिंह सिद्धू और अन्य कांग्रेसी नेताओं को पहले सहारनपुर सीमा पर रोका गया और अब हिरासत में ले लिया गया है. प्रशासन ने कहा है कि सिर्फ पांच नेताओं के साथ वह आगे जा सकते हैं. लेकिन सिद्धू काफिला लेकर जाने पर अड़े थे.
#WATCH | En route to violence-hit Lakhimpur Kheri, Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu-led march stopped at Yamuna Nagar (Haryana)- Saharanpur (Uttar Pradesh) border pic.twitter.com/wcqAKSUYuE
— ANI (@ANI) October 7, 2021
लखीमपुर के तिकुनिया में हुई हिंसा मामले में आशीष पांडे और लव कुश को हिरासत में लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. घटना में शामिल आशीष पांडे और लव कुश भी घायल हुए थे. यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस को घटनास्थल से खाली कारतूस मिले हैं. इनकी फोरेंसिक जांच की जाएगी. (इनपुट - संतोष शर्मा)
बहराइच में प्रियंका गांधी वाड्रा दलजीत सिंह और गुरविंदर सिंह के परिवार से मिलेंगी. गुरविंदर सिंह को लेकर किसानों ने आरोप लगाया था कि गोली लगने से उनकी मौत हुई है, उनका दोबारा पोस्टमार्टम भी हुआ था.
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मोहाली में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर कल तक केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी नहीं हुई और उन्होंने जांच ज्वाइन नहीं किया तो मैं कल भूख हड़ताल पर बैठूंगा.
उत्तर प्रदेश का अल्पसंख्यक आयोग का प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सिख प्रतिनिधि परविंदर सिंह ने कहा, ''CM ने हमें बुलाकर बात की थी. उनका निर्देश था कि आयोग को जाना चाहिए. दिवंगत पत्रकार के घर भी जाना चाहता हूं.'
लखीमपुर खीरी मसले पर सुप्रीम कोर्ट में आज गुरुवार को अहम सुनवाई हुई. इसमें सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को एक दिन का वक्त दिया है और शुक्रवार को विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. इस रिपोर्ट में मृतकों की जानकारी, FIR की जानकारी, किसे अरेस्ट किया गया, जांच आयोग आदि के बारे में सब बताना है. पढ़ें पूरी खबर
लखीमपुर कांड पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल यानी शुक्रवार तक के लिए टल गई है. कोर्ट ने यह भी कहा कि इस मामले को जनहित याचिका के तहत रजिस्टर करने को कहा गया था, लेकिन कुछ गलतफहमी की वजह से इसे स्वत संज्ञान में डाल दिया गया. अब कल मामले की सुनवाई होगी.
सुप्रीम कोर्ट में लखीमपुर खीरी कांड पर अहम सुनवाई शुरू हो चुकी है. इस घटना में 8 लोगों की मौत हुई थी. कोर्ट ने इसपर स्वत संज्ञान लिया था. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच इसपर सुनवाई कर रही है.
लखीमपुर मसले पर आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह से आज तक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि आशीष मिश्रा की तलाश की जा रही है. उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम कोशिश कर रही हैं. (इनपुट - संतोष शर्मा)
लखीमपुर खीरी घटना पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने राहुल गांधी को घेरा. वह बोले, 'राहुल गांधी को मालूम नहीं कि क्या बोल रहे हैं क्या नहीं. उन लोगों न्याय मिलेगा, सरकार जांच कर रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.'
प्रियंका गांधी ने आज कहा कि लखीमपुर कांड के दोषियों को अभी तक न्याय नहीं मिला, न्याय कैसे मिलेगा अगर वे गृहराज्य मंत्री रहेंगे. ये सब उनके अंडर आता है न. जबतक वे बर्खास्त नहीं होंगे निष्पक्ष जांच कौन करेगा? तीनों परिवारों ने एक ही बात कही कि मुआवजे से मतलब नहीं है, हमें न्याय चाहिए.
प्रियंका ने आगे कहा, 'इसके लिए मैं लडूंगी. जबतक ये मंत्री बर्खास्त नहीं होंगे और जबतक ये लड़का गिरफ्तार नहीं होगा तबतक मैं बिल्कुल अडिग रहूंगी क्योंकि मैंने उन परिवारों को वचन दिया है. सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के अंडर जांच होनी चाहिए. नैतिक आधार पर मंत्री इस्तीफा दें.
अखिलेश यादव लखीमपुर के लिए निकल चुके हैं. जाने से पहले उन्हों कहा, 'जो नामजद हैं जिन्होंने ऐसी घटना की है वो जेल जाएं. सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है, हमें उम्मीद है कि इन परिवारों को न्याय मिलेगा."
योगी सरकार ने सभी 8 लोगों को जिनकी लखीमपुर खीरी कांड में मौत हुई है उनको मुआवजे की 45-45 लाख की राशि दी. इसमें 4 किसान, 2 बीजेपी के कार्यकर्ता, एक ड्राइवर और एक पत्रकार शामिल थे. (इनपुट - कुमार अभिषेक)
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव लखीमपुर के लिए निकल चुके हैं. वह वहां पीड़ित परिवारों से मिलेंगे.
- दोपहर 01.00 बजेः किसान नक्षत्र सिंह को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास ग्राम लहबड़ी थाना धौरहरा जाएंगे.
- दोपहर 2:15 बजे: पत्रकार रमन कश्यप को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास निघासन जाएंगे.
- दोपहर 3:45 बजे: किसान लवप्रीत सिंह को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास पलिया जाएंगे.
लखीमपुर हिंसा के नए वीडियो को वरुण गांधी ने भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'यह वीडियो बिल्कुल साफ है. प्रदर्शनकारियों का मर्डर करके उनको चुप नहीं कराया जा सकता. निर्दोष किसानों के बिखरे खून की जवाबदेही होनी चाहिए. सभी किसानों के अंदर अहंकार और क्रूरता का संदेश जाए इससे पहले न्याय होना चाहिए.'
The video is crystal clear. Protestors cannot be silenced through murder. There has to be accountability for the innocent blood of farmers that has been spilled and justice must be delivered before a message of arrogance and cruelty enters the minds of every farmer. 🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/Z6NLCfuujK
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 7, 2021
लखीमपुर खीरी कांड की जांच के लिए जांच कमीशन गठित हो गया है. इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह जांच कमीशन गठित हुआ है. जांच एक सदस्य के जांच आयोग द्वारा ही कराई जाएगी. सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी की.
लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के प्रदर्शन के दौरान 8 लोगों की मौत के बाद राजनीति तो जमकर हो रही है, लेकिन न्याय की तरफ कोई ठोस कदम बढ़ता नहीं दिख रहा है. राजनेता पीड़ित परिवारों से मिल रहे हैं, प्रशासन द्वारा ठोस जांच का भरोसा दिया जा रहा है, लेकिन अबतक जो वीडियो-सबूत आए हैं, या FIR दर्ज हुई हैं. उनके आधार पर गिरफ्तारी तो दूर, अभी पूछताछ तक नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा आज मृतक किसानों के परिवारों से मिलने लखीमपुर जाएंगे. बता दें कि उन्होंने सोमवार को भी यह कोशिश की थी, लेकिन तब उनको रोक लिया गया था. लेकिन अब यूपी सरकार ने लखीमपुर जाने पर लगी रोक हटा ली है.
राजस्थान कांग्रेस के मुखिया गोविंद सिंह डोटासरा और कुछ सीनियर कांग्रेस नेता आज जयपुर से भरतपुर पहुंच रहे हैं. ये लोग भरतपुर से लखीमपुर खीरी जाने की योजना बना रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज लखीमपुर खीरी पहुंच रहे हैं.
- दोपहर 01.00 बजेः किसान नक्षत्र सिंह को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास ग्राम लहबड़ी थाना धौरहरा जाएंगे.
- दोपहर 2:15 बजे: पत्रकार रमन कश्यप को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास निघासन जाएंगे.
- दोपहर 3:45 बजे: किसान लवप्रीत सिंह को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास पलिया जाएंगे.
लखीमपुर खीरी हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. इस मामले में चीफ जस्टिस गुरुवार यानी आज सुनवाई करेंगे. लखीमपुर में किसानों का प्रदर्शन हो रहा था, उस दौरान एक गाड़ी ने किसानों को कुचल दिया था. इसमें चार किसान मारे गए थे. वहीं कुचलने वाली गाड़ी के चार लोगों की भी मौत हुई थी. इन्हें बीजेपी समर्थक बताया गया था. घटना में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा का नाम आया था. आरोप है कि आशीष मिश्रा ही वह गाड़ी चला रहे थे.
लंबे घमासान के बीच मिली इजाजत के बाद राहुल-प्रियंका कल सीतापुर से लखीमपुर खीरी पहुंचे. रात को पलिया कलां में उन्होंने हिंसा में मारे गए मृतक किसान के परिवार से मुलाकात की. दोनों नेता निघासन में मृतक पत्रकार के परिवार से भी मिले. पूरी खबर पढ़ें