scorecardresearch
 

खालिद मामले की CBI जांच में देरी के आसार

उत्तर प्रदेश की लखनऊ, फैजाबाद और वाराणसी कचहरियों में सिलसिलेवार बम धमाकों के संदिग्ध आरोपी हूजी के आतंकवादी खालिद मुजाहिद की मौत के मामले में सीबीआई जांच देर से शुरू हो सकती है.

Advertisement
X
खालिद मुजाहिद
खालिद मुजाहिद

उत्तर प्रदेश की लखनऊ, फैजाबाद और वाराणसी कचहरियों में सिलसिलेवार बम धमाकों के संदिग्ध आरोपी हूजी के आतंकवादी खालिद मुजाहिद की मौत के मामले में सीबीआई जांच देर से शुरू हो सकती है.

प्रदेश सरकार ने खालिद की मौत के अगले दिन ही परिजनों की मांग पर इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी लेकिन अभी तक जांच एजेंसी को केन्द्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. वहीं सीबीआई सूत्रों की माने तो पहले से लंबित जांचों का बोझ और खालिद की मौत की न्यायिक जांच, सीबीआई जांच शुरू होने में रोड़ा बन रही है.

लखनऊ, वाराणसी व फैजाबाद कचहरी में हुए बम विस्फोट के आरोप में गिरफ्तार हूजी के कथित सदस्य खालिद मुजाहिद की बीते शनिवार को बाराबंकी में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी. प्रदेश सरकार ने सुरक्षा में लगे सभी पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया था. साथ ही इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश देने के साथ ही इसकी सीबीआई जांच की सिफारिश भी की थी.

Advertisement

खालिद के परिजनों की तहरीर पर पूर्व डीजीपी समेत एसटीएफ से जुड़े 42 पुलिसकर्मियों के खिलाफ बाराबंकी कोतवाली में हत्या की साजिश का मुकदमा भी दर्ज किया गया था. प्रदेश सरकार की संस्तुति के बाद गृह विभाग ने इसकी औपचारिकताएं पूरी कर केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को इस बाबत सूचित कर दिया था लेकिन अभी तक कार्मिक मंत्रालय की ओर से खालिद मुजाहिद की मौत की सीबीआई जांच शुरू करने का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है.

उधर नई दिल्ली स्थित सीबीआई के प्रवक्ता के मुताबिक उन्हें अभी तक इस मामले की जांच शुरू करने के आदेश नहीं मिले है. वहीं सूत्रों की माने तो सीबीआई अधिकारी काम के बोझ को देखते हुए इसकी जांच लेने को सहमत नहीं दिखे. दूसरी ओर कई अधिकारियों का ये भी कहना था कि जब तक इसकी न्यायिक जांच पूरी न हो जाए, सीबीआई को सिर्फ पूरे मामले पर नजर बनाए रखनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement