scorecardresearch
 

खालिद की मौत का मामलाः 50 लोगों पर केस दर्ज

कचहरी सीरियल ब्लास्ट के आरोपी खालिद मुजाहिद की मौत अब अखिलेश सरकार के लिए गले की फांस बनती जा रही है. पुलिस हिरासत में हुई इस मौत को लेकर परिवारवालों से लेकर कई मुस्लिम संगठनों ने भी सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. केस में यूपी के पूर्व डीजीपी, एडीजी और एटीएस के चार अफसरों समेत 50 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज हुआ है.

Advertisement
X
खालिद मुजाहिद
खालिद मुजाहिद

कचहरी सीरियल ब्लास्ट के आरोपी खालिद मुजाहिद की मौत अब अखिलेश सरकार के लिए गले की फांस बनती जा रही है. पुलिस हिरासत में हुई इस मौत को लेकर परिवारवालों से लेकर कई मुस्लिम संगठनों ने भी सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. केस में यूपी के पूर्व डीजीपी, एडीजी और एटीएस के चार अफसरों समेत 50 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज हुआ है.

वो यूपी की अदालतों में धमाके करने का आरोपी थी. लेकिन, उसकी मौत अब कई पुलिसवालों को अदालत के चक्कर लगवा सकती है. खालिद मुजाहिद नाम था उसका और 3 रोज पहले पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई.

परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस ने खालिद को मारा है. घर के लोगों ने तो ऐसा दबाव बनाया कि यूपी सरकार को राज्य के पूर्व डीजीपी, एडीजी और एटीएस के 4 अधिकारियों समेत 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश रचने का केस दर्ज करना पड़ा. केस दर्ज करने के बाद ही परिवारवाले पोस्टमॉर्टम के लिए माने.

Advertisement

अखिलेश सरकार ने तो इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश तक दे दिए हैं. लेकिन मसला यहीं नहीं थमा. उलेमा काउंसिल ने घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की है. इस मौत पर खुद शाही इमाम अहमद बुखारी समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि सीबीआई पर उन्हें भरोसा नहीं है.

खालिद की मौत पर पुलिस ने कहा था कि उसे लू मार गया था. लेकिन पुलिस की थ्योरी पर कई लोगों को शक है और यूपी में अब आरोपी की मौत पर सियासत गरमाने लगी है.

Advertisement
Advertisement