scorecardresearch
 

Kashi Vishwanath Dham: काशी में मंदिर का हुआ था पुनर्निर्माण, शिवलिंग के बारे में भी कई कथाएं

आज काशी कॉरिडोर के निर्माण पर पूरी दुनिया फिर काशी की ओर देख रही है, पर क्या है उस विश्वनाथ की महिमा, जो सिर्फ़ काशी नहीं संपूर्ण संसार के स्वामी हैं. काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) की जितनी मान्यताएं हैं, उतनी ही कथाएं बाबा से जुड़ी हैं.

Advertisement
X
Kashi Vishwanath Dham
Kashi Vishwanath Dham
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महादेव के विश्वनाथ रूप के बिना जन्म मरण के चक्र से मुक्ति संभव नहीं
  • मत्स्य पुराण से लेकर काशी खंड तक में वर्णित हैं ‘विश्वेश्वर’

तीन लोकों से न्यारी काशी (Kashi Vishwanath) स्वयं महादेव के त्रिशूल पर टिकी है. काशी के स्वामी स्वयं महादेव हैं, पर महादेव की महिमा तो देखिए. खुद महादेव विश्वनाथ (विश्व के स्वामी) के रूप में यहां विराजमान हैं. यहां ‘अविमुक्तेश्वर’ हैं तो मां गंगा की अविरलता भी है. आज काशी कॉरिडोर के निर्माण पर पूरी दुनिया फिर काशी की ओर देख रही है, पर क्या है उस विश्वनाथ की महिमा, जो सिर्फ़ काशी नहीं संपूर्ण संसार के स्वामी हैं. काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) की जितनी मान्यताएं हैं, उतनी ही कथाएं बाबा से जुड़ी हैं.

कहीं शक्ति द्वारा इस शिवलिंग की स्थापना की कथा कही जाती है तो कहीं विष्णु द्वारा. और कहीं स्वप्न में बाबा के दर्शन और काशी में बसने की इच्छा की बात भी सुनी जाती है. काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) बाबा का लोकप्रिय नाम है. बाबा का शास्त्रों में नाम विश्वेश्वरनाथ है. कहा जाता है कि ज्योतिर्लिंगों में ‘विश्वेश्वर’ (विश्वनाथ) शिवलिंग अद्भुत है. मत्स्य पुराण में अविमुक्तेश्वर, विश्वेश्वर और ज्ञान वापी का ज़िक्र आया है. ये स्थान शिव और पार्वती का आदिस्थान है. इसलिए कई लोग अविमुक्तेश्वर को ही प्रथम शिवलिंग भी मानते हैं. विश्वनाथ जी द्वादश ज्योतिर्लिंग में शामिल हैं, जिनके स्वयंभू प्रकट होने की मान्यता भी है. Astro physics की दृष्टि से इसकी विशद (विस्तारपूर्वक) व्याख्या है. 

यह भी पढ़ें: Kashi Vishwanath Corridor: रोशनी से जगमग मंदिर, देखें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता की तस्वीरें

Advertisement

इस विषय पर विस्तार से अध्ययन कर चुके काशी के मर्मज्ञ इतिहासकार राना पीबी सिंह बताते हैं, ‘ब्रह्मांड की दृष्टि से इस शिवलिंग में तीनों रूप हैं. सबसे नीचे तीन लेयर (layer) में ‘सृष्टि रूप’ यानी ब्रह्मा, उसके ऊपर अष्टकोण (octagonal) में ‘स्थिति रूप’ यानी विष्णु, उसके ऊपर पिंड यानी गर्भ. इसके बाद शिवलिंग यानी शिव.’ इसका धार्मिक, आध्यात्मिक महत्व है.’ राना पीबी सिंह बताते हैं कि महाभारत के वन पर्व में भी विश्वनाथ का वर्णन है. 

काशी में तथ्यों और मान्यताओं की समान धारा

काशी में अन्य सभी बातों की तरह ही काशी के अधिपति और सम्पूर्ण संसार के कण-कण में बसने वाले महादेव को लेकर भी जितने तथ्य हैं, उतनी ही मान्यताएं. कोई एक बात या सर्वमान्य तथ्य नहीं दिखता. हालांकि मंदिर के आक्रमण में क्षतिग्रस्त होने और रानी अहिल्या बाई द्वारा पुनर्निर्माण की बात स्पष्ट है, लेकिन शिवलिंग के बारे में कही-सुनी बातें हैं. कहते हैं कि आक्रमण से बचाने के लिए पुजारी शिवलिंग लेकर ज्ञानवापी कूप में थे, लेकिन इसकी मान्यता वैसी ही रही. इसके पीछे ये तथ्य है कि रानी अहिल्याबाई ने शास्त्र सम्मत तरीक़े के 11 रुद्रों के प्रतीक 11 अर्चकों के पूजा अर्चना द्वारा शिवलिंग को पूजित करवाया. मुख्य अर्चक के रूप में नारायण भट्ट की बात कुछ लोग कहते हैं तो कुछ लोग उनकी पहचान गुप्त बताते हैं.

Advertisement

'मोक्ष न पाने पर पुनः काशी में लेना पड़ता है जन्म'

विश्वनाथ शिवलिंग के बारे में गंगा महासभा के महामंत्री जीतेंद्रानंद सरस्वती कहते हैं कि सभी ज्योतिर्लिंगों में भी काशी के विश्वेश्वरनाथ विशेष हैं, क्योंकि सिर्फ़ विश्वेश्वरनाथ ही मोक्ष प्रदान करते हैं. यही आख्यान मिलता है कि इनका प्राचीनतम वर्णन अविमुक्तेश्वर नाम से है. यानी जो जन्म मरण के चक्र से मुक्त कर दें. इसीलिए काशी को मोक्ष की नगरी कहा जाता है.

यहां शरीर त्यागने पर महादेव स्वयं तारक मंत्र द्वारा व्यक्ति को मोक्ष प्रदान करते हैं. यही विश्वनाथ हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य ऋषि द्विवेदी कहते हैं कि ‘काशी में विश्वेश्वर शिवलिंग की स्थापना स्वयं विष्णु ने की थी. ये सर्वाधिक महत्वपूर्ण ज्योतिर्लिंग है, क्योंकि मोक्ष न पाने पर पुनः काशी में जन्म लेना पड़ता है और मोक्ष विश्वेश्वर (विश्वनाथ) काशी में प्रदान करते हैं.’ ऋषि द्विवेदी कहते हैं कि ये नर्मदेश्वर शिवलिंग है.

इन सब विषयों के बाद भी काशी विश्वनाथ यहां आने वालों के लिए सभी बंधनों से मुक्त करने वाले देव हैं. वर्तमान शिवलिंग का यही माहात्म्य स्थापित है. राना पीबी सिंह मत्स्य पुराण में वर्णित शिव के ‘आकाश रूपेण, चित्त मात्रेण’ रूप का ज़िक्र करते हैं, साथ ही कहते हैं, ‘आपको न मंत्र आता हो, न धर्म के ज्ञाता हों, आपको प्रेम आना चाहिए. यही प्रेम भक्तों को विश्वनाथ से भी जोड़ता है.’ यही तो विश्वनाथ का वो रूप है, जिसकी वजह से संसार के स्वामी होने पर भी वो भोलेनाथ कहे जाते हैं.

Advertisement
Advertisement