scorecardresearch
 

काशी महाकाल एक्सप्रेस में शिव मंदिर पर विवाद, IRCTC ने दी सफाई

आईआरसीटीसी ने कहा कि ट्रेन के संचालन से पहले ट्रेन के कर्मचारियों ने अस्थायी रूप से महाकाल की तस्वीरों को बर्थ पर रख दिया ताकि नई परियोजना की सफलता के लिए पूजा कर सकें.

Advertisement
X
काशी महाकाल एक्सप्रेस में बनाया गया मंदिर
काशी महाकाल एक्सप्रेस में बनाया गया मंदिर

  • महाकाल एक्सप्रेस में बनाया गया मंदिर
  • 20 फरवरी से शुरू होगा ट्रेन का संचालन

काशी महाकाल एक्सप्रेस में शिव मंदिर बनाए जाने पर आईआरसीटीसी (IRCTC) ने सफाई जारी की है. आईआरसीटीसी का कहना है कि मंदिर की स्थापना अस्थायी रूप से की गई है. ट्रेन में मंदिर सिर्फ उद्घाटन के दिन रहेगा. इसके बाद मंदिर को वहां से हटा लिया गया है. महाकाल एक्सप्रेस की बोगी नंबर बी-5 में सीट नंबर 64 भगवान महाकाल (शिव) का मंदिर बनाया गया है.

आईआरसीटीसी ने कहा कि ट्रेन का संचालन 20 फरवरी 2020 से किया जाएगा. इससे पहले ट्रेन के कर्मचारियों ने अस्थायी रूप से महाकाल की तस्वीरों को बर्थ पर रख दिया ताकि नई परियोजना (नई ट्रेन और नई रेक) की सफलता के लिए पूजा कर सकें. यह केवल उद्घाटन रन के लिए है. उद्घाटन रन के दौरान कोई भी यात्री ट्रेन में सवार नहीं होगा.

Advertisement

पढ़ें: ट्रेन में मंदिर... बोगी नंबर-5, सीट नंबर-64 भगवान शिव के लिए रिजर्व

ओवैसी ने उठाया था मसला

इस मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुएसंविधान की प्रस्तावना को शेयर किया. संविधान की प्रस्तावना पर सभी धर्मों के साथ एक समान, सभी लोगों के साथ एक समान व्यवहार करने के बारे में लिखा गया है.

पढ़ें: महाकाल एक्सप्रेस में शिव मंदिर पर सवाल, ओवैसी ने ट्वीट की संविधान की प्रस्तावना

ये है ट्रेन का रूट

काशी महाकाल एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन मंगलवार और गुरुवार को वाराणसी से इंदौर के बीच चलेगी. यह लखनऊ, कानपुर, बीना, भोपाल, उज्जैन होते हुए इंदौर तक पहुंचेगी.  इंदौर से बुधवार और शुक्रवार को उज्जैन, संत हिरदाराम नगर (भोपाल), बीना, कानपुर और लखनऊ होकर वाराणसी जाएगी. वाराणसी-इंदौर वाया इलाहाबाद-कानपुर-बीना ट्रेन रविवार को चलेगी. सोमवार को इंदौर पहुंचेगी. हर सोमवार इंदौर, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कानपुर, इलाहाबाद होकर वाराणसी पहुंचेगी.

Advertisement
Advertisement