उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में 8 सालों से टूटी पड़ी सड़क पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने अपने साथियों के साथ एक अनोखा प्रदर्शन किया है. 8 वर्षों से गड्ढों में तब्दील सड़कों पर धान का पौधा रोपित कर योगी सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सत्ता हासिल करने के बाद एक अहम फैसला लिया था. वो फैसला था कि प्रदेश के समस्त जनपदों की सड़कें गड्ढामुक्त होंगी लेकिन अभी तक सड़कें गड्ढामुक्त न हो पाईं. कासगंज के पटियाली तहसील क्षेत्र की नगर पंचायत भरगैन को बाया दरियावगंज कासगंज जनपद से जोड़ने वाली सड़क विगत 8 वर्षों से जर्जर है.
सड़क पर बड़े-बड़े गड्डे हो गए हैं. इससे राहगीरों का इस सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है. इस सड़क का निर्माण समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में पटियाली से सपा की विधायक रहीं नजीबा खान जीनत ने करवाया था, तबसे आज तक इस सड़क की किसी ने सुध नहीं ली.
आज खराब पड़ी सड़क को बनवाए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने सड़क पर हो रहे गड्डों में पानी भरकर धान के पौधों की रोपाई की और प्रशासन व सरकार से इस सड़क को जल्द से जल्द बनवाए जाने की मांग की है
पटियाली विधानसभा में 36 ऐसी सड़कें हैं, जहां पर गड्ढे ही गड्ढे हैं. 36 सड़कों में से 22 सड़कें बुरी तरह जर्जर अवस्था में हैं. सपा नेता अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि अगर सरकार इन सड़कों का मरम्मत नहीं करा सकती है तो सड़कों पर कम से कम पौधा लगाकर फसल तो उगा ही सकते हैं, सड़कें नहीं बनी तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे.