कानपुर में ज्योति हत्याकांड के आरोपी बिस्किट कारोबारी पीयूष श्याम दासानी का माथा चूमने वाले स्वरूपनगर सीओ राकेश कुमार नायक को सोमवार को शासन ने सस्पेंड कर दिया. राज्य सरकार ने उन्हें निलंबन अवधि में डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध करने के आदेश जारी किए हैं.
गृह सचिव कमल सक्सेना ने बताया कि सीओ को निलंबित करने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं. गृह सचिव ने बताया कि क्षेत्राधिकारी पर घोर लापरवाही, कर्तव्यों के प्रति उदासीनता व शिथिलता का आरोप है.
गौरतलब है कि हाईप्रोफाइल ज्योति हत्याकांड में हत्या के आरोपी उसके पति से मीडिया के सामने पूछताछ करने के दौरान सीओ ने न सिर्फ पीयूष को नादान ठहराने की कोशिश की थी बल्कि उन्होंने उसकी पैरवी में यहां तक कहा था कि उससे गलती हो गई है और अब वह दोबारा गलती नहीं करेगा. इस दौरान सीओ ने सबके सामने हत्यारोपी का माथा चूम लिया था.
सीओ की इस हरकत पर एसएसपी ने उन्हें सर्किल से हटाकर अपने कार्यालय से संबद्ध कर लिया था जबकि आईजी ने उन्हें पहले जिले से बाहर भेजने को कहा था और फिर शनिवार रात को सीओ के निलंबन की संस्तुति कर डीजीपी मुख्यालय भेज दी थी. डीजीपी एएल बनर्जी इसे संस्तुत कर शासन को भेज दिया था. शासन ने सोमवार दोपहर निलंबन आदेश जारी कर दिए.