कानपुर आउटर के सचेंडी थाना क्षेत्र में हाईवे के किनारे एक खेत में तेंदुआ मरा पड़ा मिला. जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. तुरंत ही इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस और वन विभाग को दी गई. तेंदुए के शव को देखकर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इसकी मौत बीमारी की वजह से हुई होगी. वन विभाग द्वारा इसकी जांच कराई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए को मारकर यहां पर फेंका गया है.
ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए के शव के पास बोरा पड़ा हुआ था. जिसे देखकर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी मारकर इसे यहां फेंक दिया. इसके अलावा आस-पास रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने कभी यहां पर किसी ने भी तेंदुए को घूमता हुआ नहीं देखा. तेंदुए के शव को लेकर पुलिस का कहना है कि वन विभाग की टीम को सूचित कर दिया गया है. जांच के बाद सही जानकारी सामने आएगी. इस मामले में वन विभाग की तरफ से शिकायत मिलने पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
बताया जा रहा है कि तीन माह पहले इस तेंदुए को वीएसएसडी कॉलेज के परिसर में घूमता दिखा गया था.वन विभाग की टीम इसकी तलाश में जुटी थी लेकिन गनीमत की बात यह कि तेंदुए ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.अचानक से तेंदुए का शव मिलने से सचेंडी क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत फैल गई है.