उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बाल सुधार गृह में बाल कैदियों ने रक्षकों की राइफल छीन कर फायरिंग करते हुए अपना कब्जा जमा लिया है.
जिलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया है कि बाल कैदियों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गृह में 59 बाल कैदी हैं.
मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद हैं तथा बालकैदियों को समझा बुझाकर स्थिति काबू में करने की कोशिश चल रही है.