scorecardresearch
 

पत्रकार की हत्या: परिवार पर समझौते के लिए दबाव बना रही पुलिस!

यूपी के शाहजहांपुर मे पत्रकार जगेंद्र सिंह की हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई है. आरोप है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय पीड़ि‍त परिवार पर ही समक्षौते का दबाव बना रही है.

Advertisement
X
सपा नेता राम मूर्ति की फाइल फोटो
सपा नेता राम मूर्ति की फाइल फोटो

यूपी के शाहजहांपुर मे पत्रकार जगेंद्र सिंह की हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई है. आरोप है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय पीड़ि‍त परिवार पर ही समक्षौते का दबाव बना रही है.

परिवार का कहना है कि महिला दरोगा सीमा सिंह ने जगेंद्र की पत्नी और बेटी को धमका कर समझौते के दबाव बनाया और धमकी दी. हालांकि मामले में शि‍कायत के बाद एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. बताया जाता है कि सदर बाजार थाना की महिला दरोगा सीमा सिंह और कोतवाल पत्रकार जगेंद्र के परिवार का बयान लेने के उनके घर पहुंचे थे. इसी दौरान महिला दरोगा ने जगेंद्र की पत्नी और बेटी रचना को अकेले में ले जाकर धमकाया और समक्षौता करने का दबाव बनाया.

गौरतलब है कि सपा विधायक राम मूर्ति के खिलाफ फेसबुक पोस्ट लिखने वाले पत्रकार जगेंद्र सिंह को कथित रूप से जिंदा जला दिया गया था. लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस बीच जगेंद्र के पिता ने न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह की धमकी दी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement