scorecardresearch
 

मोदी के मंत्री बोले- JNU-जामिया में दे दो पश्चिमी UP को 10% आरक्षण, सबका इलाज कर देंगे

मेरठ में संजीव बालियान ने कहा कि मैं राजनाथ सिंह जी से निवेदन करूंगा, जो जेएनयू, जामिया में देश का विरोध में नारे लगाते हैं इनका इलाज एक ही है, पश्चिम उत्तर प्रदेश का वहां 10 फीसदी आरक्षण करवा दो, सबका इलाज कर देंगे.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान

  • सीएए के समर्थन में कल मेरठ में आयोजित की गई रैली
  • 'सबका इलाज कर देंगे, किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी'

मोदी सरकार के मंत्रियों के निशाने पर इन दिनों जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) और जामिया मिल्लिया इस्लामिया है. मेरठ में बुधवार को एक रैली संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि अगर चाहते हैं कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में देश विरोधी नारेबाजी न हो तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश को 10 फीसदी आरक्षण दे दीजिए.

जेएनयू और जामिया में बीते दिनों हुए हिंसक प्रदर्शनों को लेकर संजीव बालियान ने कल (22 जनवरी) मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान संजीव बालियान ने कहा, 'मैं राजनाथ जी से निवेदन करूंगा, जो जेएनयू, जामिया में देश का विरोध में नारे लगाते हैं इनका इलाज एक ही है, पश्चिम उत्तर प्रदेश का वहां 10 फीसदी आरक्षण करवा दो, सबका इलाज कर देंगे, किसी की जरूरत नहीं पड़ने की.'

Advertisement
राजनाथ सिंह भी उपस्थित हुए

मेरठ में जिस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान बोल रहे थे, उसी कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए थे. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा था कि इस कानून (सीएए) को हिंदू और मुसलमान के नजरिए से देखा जा रहा है. कोई चाहे कितना भी संदेह कर ले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म के आधार पर नहीं, इंसानियत के आधार पर सोचते हैं.

राजनथा सिंह ने उन आशंकाओं को भी नकारा कि अगर एनपीआर और एनआरसी को लाया जाता है तो समुदाय विशेष को निशाना बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम सरकार नहीं, बल्कि देश बनाने के लिए राजनीति करते हैं.

इससे पहले पिछले दिनों नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में सहारनपुर में आयोजित रैली में संजीव बालियान ने कहा था कि एनपीआर के बारे में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं. भारत क्या धर्मशाला है, जहां आने-जाने और रहने की इच्छा रखने वालों का कोई आंकड़ा न हो? इसमें क्या समस्या है?

'मोदी राज में कानून राज'

उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि वह एनपीआर के लिए नामांकन नहीं करेंगे. विपक्ष के अन्य नेता भी यही दावा कर रहे हैं. अगर आपने पंजीकरण नहीं कराया तो आपको चुनाव नहीं लड़ने दिया जाएगा. मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) और योगी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) राज में कानून का राज है. संकट पैदा करने वालों से उसी प्रकार निपटा जाएगा.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- AMUSU के पूर्व अध्यक्ष बोले- देखना है तो मुसलमानों का सब्र देखिए, कभी हिंदुस्तान को टूटने नहीं दिया

बालियान ने कहा कि इस बार सपा की सरकार नहीं आएगी, क्योंकि उन्होंने 2013 में मुजफ्फरनगर दंगे और 2014-15 में सहारनपुर दंगे कराए.

Advertisement
Advertisement