scorecardresearch
 

खोखले हुए सरकारी दावे, पुलवामा हमले के शहीदों को आज भी मदद की दरकार

पुलवामा में बीते साल हुए आतंकी हमले में आगरा के शहीद कौशल कुमार रावत के परिवार को आज भी सरकारी मदद की दरकार है. शहीद कौशल कुमार रावत की मां का कहना है कि उन्हें न तो केंद्र सरकार से कोई मदद मिली है न ही कोई सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि उनके परिवार की मदद के लिए आगे आया.

Advertisement
X
14 फरवरी 2019 को CRPF के काफिले पर हुआ था हमला (फाइल फोटो-PTI)
14 फरवरी 2019 को CRPF के काफिले पर हुआ था हमला (फाइल फोटो-PTI)

  • पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए थे CRPF के 40 जवान
  • शहीदों के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया गया था

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को अब से कुछ दिन बाद एक साल हो जाएंगे. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. इन शहीदों में से एक थे आगरा के कौशल कुमार रावत. हमले के बाद केंद्र सरकार के साथ सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने शहीदों के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया था, लेकिन एक साल बीतने के बाद ही ये आश्वासन आजतक खोखले ही साबित हुए हैं. 

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वालों में से आगरा के कौशल कुमार रावत भी थे. कौशल कुमार रावत के परिवार को आज भी सरकारी मदद की दरकार है. शहीदों की शहादत के बाद बड़े- बड़े दावे करने वाले नेताओं ने दोबारा कभी शहीद के परिवार की सुध तक नहीं ली.

Advertisement

कौशल कुमार रावत की शहादत के बाद से अबतक उनकी बुजुर्ग मां सुधा रावत की आंखे नम है. मदद के नाम पर उन्हें कुछ नहीं मिला. शहीद कौशल कुमार रावत की मां का कहना है कि उन्हें न तो केंद्र सरकार से कोई मदद मिली है न ही कोई सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि उनके परिवार की मदद के लिए आगे आया.

kaushal_020120114635.jpg

शहीद कौशल कुमार रावत

शहीद कौशल कुमार की मां का कहना है कि वह खुद कई बार आगरा के जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. उनकी किसी ने मदद नहीं की. इतना ही नहीं तत्कालीन ग्राम प्रधान और मृतक के चचेरे भाई का कहना है कि पुलवामा हमले में कौशल कुमार रावत की शहादत के बाद जिला प्रशासन ने शहीद की याद में स्मारक बनवाने की घोषणा की थी, लेकिन वो अबतक पूरी नहीं हो पाई. शहीद का सम्मान बचाए रखने के लिए उनका परिवार अपनी जमीन पर ग्राम पंचायत विभाग की मदद से स्मारक बनवा रहा है. 

ये भी पढ़ें- अखनूर में मारे गए आतंकियों का निकला पुलवामा कनेक्शन!

1991 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए कौशल

कौशल के बड़े भाई कम‍ल क‍िशोर ने बताया क‍ि 47 साल के कौशल, 1991 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. उनके दो बेटे और एक बेटी हैं. बेटी की शादी हो चुकी है. जनवरी 2019 के अंत में उनका तबादला स‍िलीगुड़ी से जम्मू-कश्मीर हुआ था. वह ट्रांसफर के बाद 15 द‍िन की छुट्टी काटकर 12 फरवरी को नई जॉइनिंग के ल‍िए रवाना हुए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पुलवामा हमले के एक साल बाद भी NIA को PAK कनेक्शन की तलाश

हमले में 40 जवान हुए थे शहीद

पिछले साल फरवरी में आतंकी आदिल डार ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया था. इसमें सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. आदिल डार जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी था. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी और आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था.

Advertisement
Advertisement