अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और चैटिंग के शौकीन हैं, तो अब बारी आपकी है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का मिशन हनी ट्रैप भारतीय सेना के बाद वैज्ञानिकों, विज्ञान के शिक्षकों और छात्रों के खिलाफ है. इसके लिए भी युवतियों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
दैनिक अखबार अमर उजाला में छपी खबर के मुताबिक गुरुवार को खुफिया विभाग की स्पेशल सेल ने विज्ञान शिक्षक दीपक शर्मा से पूछताछ की. एनएएस कॉलेज में शिक्षक और मेरठ विज्ञान क्लब के सचिव दीपक ने बताया कि फेसबुक पर पिछले दिनों वह एक अनजान युवती से चैटिंग कर रहे थे. महिला ने उन्हें बताया कि उसे विज्ञान में काफी दिलचस्पी है, इसलिए वह दीपक को दोस्त बनना चाहती है. रानी राव यदुवंशी नामक महिला ने उन्हें 24 अगस्त को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी.
दीपक ने यह भी खुलासा किया कि वह युवती केवल उनसे ही नहीं, बल्कि उनके कई मित्रों के साथ भी फेसबुक पर जुड़ी हुई है. जब उस युवती ने दीपक को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा तो उन्होंने पाया कि जम्मू-कश्मीर में रहने वाले उनके वैज्ञानिक मित्र कुलदीप से वह पहले से ही जुड़ी हुई है. म्यूचुअल फ्रेंड होने पर दीपक ने युवती का फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया. इसके बाद उन्होंने युवती का प्रोफाइल चेक किया और चैटिंग शुरू कर दी. इस दौरान कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं.
1.युवती ने अपने प्रोफाइल में लिखा था कि वह एसीपी इंटेलीजेंस है. कोने में आईएसआई का मोनोग्राम भी था.
2.चैटिंग में जब दीपक ने युवती से पूछा कि ये प्रोफाइल किसका है, तो उसने कहा कि वह आईएएस की तैयारी कर रही है और प्रोफाइल उसके किसी परिचित का है जो इंडियन इंटेलीजेंस सर्विस में हैं.
3.प्रोफाइल में महिला ने अपना नाम रानी राव यदुवंशी लिखा. लेकिन चैटिंग के दौरान दीपक को बताया कि उसका नाम रेनू है.
4.फ्रैंडशिप करने वाली युवती ही है, इस पर भी दीपक को शक है. ऐसा इसलिए क्योंकि युवती ने बताया कि वह अपने परिचित के प्रोफाइल से बात कर रही है.
5. इसी दौरान युवती ने दीपक के ग्रुप में शामिल पांच अन्य वैज्ञानिकों को भी रिक्वेस्ट भेज दी.
इन सबसे हैरान दीपक ने ऐहतियातन अपने सभी दोस्तों को मैसेज किया कि इस युवती से सावधान रहें. साथ ही मिलिट्री इंटेलीजेंस के अफसरों को भी अवगत कराया और फेसबुक पर हुई चैटिंग की पूरी डिटेल भी दे दी.
फौजी हो चुका है शिकार
विदेशी महिला के चक्कर में फंस कर फौजी सुनीत कुमार सेना की जानकारियां लीक कर रहा था. महिला से उसकी मुलाकात फेसबुक
पर हुई थी. उसके बाद उसने भारतीय सेना ज्वाइन किया. महिला के कहने पर वह आईएसआई के एजेंट से मिला और सेना की
जानकारियां देनी शुरू कर दी. 22 अगस्त को हिमाचल के कांगड़ा जिले से सुनीत कुमार गिरफ्तार कर लिया गया.
इसके अलावा सेना के कई जवानों को अनजान युवतियों के प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई है. इसलिए सेना के जितने भी जवानों को फेसबुक से जोड़ा गया, उनके बारे में मिलिट्री इंटेलीजेंस गुप्त रूप से सूचनाएं जुटा रही है, जिससे मालूम चले कि कितने जवानों से संपर्क साधा गया और उनकी गतिविधियां किस तरह की रहीं.