उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश में इस बार नदियों में मूर्तियों का विसर्जन नहीं किया जाएगा. वहीं प्रशासन ने नवरात्र, दशहरा, दीपावली पर्वों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है.
राजापुर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम अभयराज ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार, मूर्ति विसर्जन नदियों में नहीं किया जाएगा. पहले से निर्धारित तालाब और अन्य स्थानों पर ही मूर्ति विसर्जन होगा.
वहीं सीओ सत्यवीर सिंह ने भाईचारा कायम रखने की अपील की. उन्होंने बताया कि देवी मूर्ति के विसर्जन में डीजे प्रतिबंधित है. अनुमति के बाद ही विसर्जन के दौरान डीजे बजाया जा सकता है. थाना प्रभारी केशव दुबे ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराया जाएगा.
इसके अलावा मऊ में आयोजित बैठक में एसडीएम एके श्रीवास्तव और सीओ अजय कुलश्रेष्ठ ने लोगों से कहा कि त्योहारों में असामाजिक तत्वों की हरकतों को रोकने के लिए हर छोटी-बड़ी सूचनाएं तुरंत प्रशासन को दें.