scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: साध्वी प्राची ने कहा, मुजफ्फरनगर में लक्ष्मीबाई का काम किया

मुजफ्फरनगर में भड़काऊ भाषण मामले पर बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने किसी की भावना नहीं भड़काई, बल्कि महारानी लक्ष्मीबाई का काम किया.

Advertisement
X
साध्वी प्राची ने दी सफाई
साध्वी प्राची ने दी सफाई

मुजफ्फरनगर में भड़काऊ भाषण मामले पर बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने किसी की भावना नहीं भड़काई, बल्कि महारानी लक्ष्मीबाई का काम किया.

हालांकि आज तक के पास साध्वी प्राची का पूरा भाषण है, जिसमें वह कई आपत्तिजनक बातें कहती कैमरे में कैद हुई हैं.

पढ़ें: मुजफ्फरनगर में साजिश के तहत भड़की हिंसा

आज तक से खास बातचीत में सफाई देते हुए साध्वी प्राची ने कहा, 'मैंने कोई भावनाएं नहीं भड़काईं. मैं संत हूं और संत समाज की रोटी खाता है. वहां 'बेटी बचाओ पंचायत' थी, किसी की भावनाओं को आहत करने का कार्यक्रम नहीं था.'

उन्होंने कहा, 'सिर्फ आरोप लगाने से काम नहीं चलेगा. आप मुझे वी़डियो दिखाइए. मैंने राष्ट्र रक्षा और समाज रक्षा का संकल्प लिया है. मैंने वहां रानी लक्ष्मीबाई का काम किया. बेटियां खतरे में हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तांडव चल रहा है.'

गौरतलब है कि आज तक के पास मुजफ्फरनगर में दिए गए भड़काऊ भाषण के वीडियो हैं, जो इतने आपत्तिजनक हैं कि उन्हें पूरा भी नहीं सुनाया जा सकता. इन वीडियोज में यूपी के सभी बड़े दलों के नेता भड़काऊ बातें कहते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. साध्वी प्राची के अलावा इसमें बीएसपी के कादर राणा, राशिद सिद्दीकी समेत सपा के चार नेता और कांग्रेस के सईद उर जमां भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement