scorecardresearch
 

इखलाक के बेटे ने कहा- अब्बू की मौत पर सियासत न करें आजम

दादरी के मोहम्मद इखलाक की हत्या पर बढ़ती राजनीति के बीच उनके बेटे सरताज ने नेताओं से अपील की है कि उनके वालिद की मौत का सियासी फायदा न उठाएं. सरताज ने यह अपील आजम खान के UN महासचिव को चिट्ठी लिखने के बाद की है.

Advertisement
X

दादरी के मोहम्मद इखलाक की हत्या पर बढ़ती राजनीति के बीच उनके बेटे सरताज ने नेताओं से अपील की है कि उनके वालिद की मौत का सियासी फायदा न उठाएं. सरताज ने यह अपील आजम खान के UN महासचिव को चिट्ठी लिखने के बाद की है.

वायुसेना में टेक्नीशियन के पद पर तैनात सरताज ने कहा कि अब्बू की मौत के बाद बहुत से नेता हमसे मिलने आए और बोले कि हमारा दर्द बांटने आए हैं. मैं उनका शुक्रिया अदा किया और साथ ही यह भी कहा कि इस मौत का राजनीतिकरण न करें.

हमारा दर्द बांटें, सियासत छोड़ें
यूपी के मंत्री आजम खान के बिसहेड़ा गांव आने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर सरताज ने कहा कि यदि वह हमारा दर्द बांटने आ रहे हैं तो जरूर आएं. लेकिन मैं उनसे इस मसले का राजनीतिकरण न करने की अपील करता हूं.

30 बरस का भरोसा टूटा है
सरताज ने कहा कि जो भरोसा बीते 30-40 साल में बना था, वह इस एक घटना से टूट गया. हम सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे. मैंने प्रशासन से हमें रहने के लिए सुरक्षित जगह देने को कहा है. मैं वायुसेना में काम करता हूं. मैं वायुसेना इलाके में चला जाऊंगा, लेकिन मेरा बाकी परिवार कहां जाएगा.

Advertisement

आजम ने UN महासचिव को लिखी चिट्ठी
सरताज ने ये बातें आजम खान के इस ऐलान के बाद कही कि उन्होंने इस मसले को लेकर यूएन महासचिव को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि संघ भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की साजिश रच रहा है.

Advertisement
Advertisement