देश के कुछ क्षेत्रों में पंचायत खुद को कानून से ऊपर समझती हैं, तभी तो ऐसे फरमान सुना डालती हैं जो कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हैं. यूपी के बिजनौर के एक गांव की पंचायत ने दो दंपतियों को सरेआम पेड़ पर लटकाकर पीटने का आदेश दे दिया.
इस तुगलकी फरमान का कारण एक प्रेमी युगल था, जो घर से फरार हो गया. नांगल थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रेमी युगल 25 अगस्त को घर से फरार हो गया. बुधवार को नांगल पुलिस ने प्रेमी युगल को ऋषिकेश से बरामद कर लिया. पुलिस ने युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया, जबकि युवक को हिरासत में ही रखा.
गुस्साए युवती के परिजनों ने अपने आवास पर पंचायत बुला ली. युवती के परिजनों ने पंचों की पूरी घटना बताई. उन्होंने कहा कि गांव के ही दो भाइयों और उनकी पत्नियों ने युवती को बहला-फुसलाकर उसे युवक के साथ भागने पर मजबूर किया.
इसके बाद, पंचों ने दोनों दंपतियों को पेड़ से बांधकर पीटने का फरमान सुना डाला. पंचों के इस फैसले का क्षेत्रीय प्रधान प्रतिनिधि ने विरोध किया, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी, तो उन्हें पंचायत से उठकर जाना पड़ा.
आखिरकार दोनों दंपतियों के हाथों में रस्सी बांधकर उन्हें पेड़ की डाल से कुछ ऊपर खींचकर सरेआम डंडे से पिटाई की गई. सीओ सुभाषचंद गंगवार का कहना है कि यह मामला उनके जानकारी में नहीं है. पंचायत में प्रताड़ित और अपमानित होने वाले दंपतियों द्वारा तहरीर मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.