scorecardresearch
 

देश के कारीगरों को प्लेटफार्म मुहैया कराना हुनर हाट का उद्देश्य: मुख्तार अब्बास नकवी

नकवी ने बताया कि इस हुनर हाट में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, नागालैंड, मणिपुर, उड़ीसा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से सैकड़ों उस्ताद और हुनरमंद लोग आए हैं. ये लोग 15 दिन तक चलने वाले इस हुनर हाट में अपने स्वदेशी उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं और इनकी बिक्री भी होगी.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी. (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम योगी कल करेंगे औपचारिक उद्घाटन
  • जेम पोर्टल पर भी हुनर हाट की एंट्री: नकवी
  • आयोजन के जरिए कारीगरों को मिलती है मदद: नकवी

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लखनऊ में आयोजित हुनर हाट को लेकर शुक्रवार को कहा कि देश के कारीगरों को एक प्लेटफार्म देने के लिए इस हुनर हाट का आयोजन हुआ है. इसमें पूरे देश के सभी राज्यों के शिल्पकार और कारीगर अपने अद्भुत उत्पादन को लेकर आए हैं.

उन्होंने बताया कि शनिवार (23 जनवरी, 2021) को 11 बजे यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ हुनर हाट का औपचारिक का उद्घाटन करेंगे. नकवी ने बताया कि इस हुनर हाट में  कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, नागालैंड, मणिपुर, उड़ीसा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से सैकड़ों उस्ताद और हुनरमंद लोग आए हैं. ये लोग 15 दिन तक चलने वाले इस हुनर हाट में अपने स्वदेशी उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं. और इनकी बिक्री भी होगी.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि जेम पोर्टल पर भी हुनर हाट आ गया है. देश विदेश के लोग घर बैठे हुनर हाट देख सकते हैं और यहां से सामान भी खरीद भी सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि हुनर हाट के जरिए 5 लाख से ज्यादा दस्तकार और शिल्पकारो को फाइनेंशियल मदद मिलती है. नकवी ने कहा कि हम जो कहते हैं एक भारत श्रेष्ठ भारत, अनेकता में एकता, हमारे देश के हर हिस्से में एक अलग पकवान होती है राज्यों में अपने अलग-अलग पकवान होती है. इस हुनर हाट में सभी राज्यों के पकवान भी मिलेंगी.

Advertisement

कार्यक्रम के बारे में जनाकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आने वाली 30 जनवरी को कैलाश खैर अपनी प्रस्तुति देंगे. साथ ही जाने-माने कलाकार विनोद राठौर का गायन 28 जनवरी को देखने व सुनने को मिलेगा. शिवानी कश्यप 31 जनवरी को अपना कार्यक्रम पेश करेंगी और हास्य कलाकार एहसान कुरैशी 4 फरवरी को अपना कार्यक्रम पेश करेंगे. 

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement