scorecardresearch
 

हाेली पर सैफई में एक साथ रंग खेलेंगे अखिलेश और शिवपाल, हार के बाद साथ होगा समाजवादी परिवार

UP विधानसभा चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) परिवार एकजुट नजर आ रहा है. सीट और वोट प्रतिशत बढ़ने का जश्न सैफई में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस बार होली के लिए बड़ी तैयारी की जा रही है.

Advertisement
X
सैफई में होली की तैयारी
सैफई में होली की तैयारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सैफई में होली की जबरदस्त तैयारी
  • अखिलेश, मुलायम, शिवपाल रहेंगे मौजूद

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश की पहली होली का कार्यक्रम सैफई में होगा. वैसे तो प्रत्येक होली पर समाजवादी परिवार एक साथ इकट्ठा होता है और कार्यकर्ताओं के साथ होली खेलता है, लेकिन इस बार सपाई पूरे जोश और उत्साह को दिखाते हुए महोत्सव पंडाल में होली खेलेंगे.

इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव के घर पर होली खेलने का कार्यक्रम होता था. घर के ग्राउंड में टेंट लगता था और वहीं पर फूलों की होली खेली जाती थी. परिवार के सदस्य एकत्रित होते थे, लेकिन इस बार भारी भीड़ जुटने की संभावना है क्योंकि विधानसभा में गठबंधन को 125 सीटें मिली हैं. 

इस बार भव्य होगी सैफई की होली

इस वजह से अबकी होली को भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है. पंडाल में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. हजारों लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां मंगाई गई हैं. विशाल पंडाल का बड़ा मंच सजाया जा रहा है, जिस पर केवल समाजवादी परिवार के साथ कुछ खास लोग मौजूद रहेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि गठबंधन के प्रमुख नेता भी शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

समाजवादी परिवार एक साथ, एक मंच पर दिखेगा

इससे पहले की होली की बात करें तो कई सालों से चाचा शिवपाल सिंह इटावा स्थित अपने आवास पर होली खेलते थे. उसके बाद सैफई में एसएस मेमोरियल स्कूल में अपने समर्थकों के बीच होली खेलते रहे और दूसरी तरफ अखिलेश यादव अपने आवास पर अपने समर्थकों के साथ होली खेलते थे, लेकिन इस बार सभी लोग एक मंच पर होली खेलेंगे.

पूरा समाजवादी परिवार एक साथ महोत्सव पंडाल पर दिखेगा. सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव और परिवार के कई सदस्य एक साथ, एक मंच पर होली खेलेंगे. कार्यकर्ताओं में जोश, उत्साह के साथ एकजुटता का भी संदेश देंगे.

2024 की तैयारी भी शुरू!

विधानसभा चुनाव में सपा की हार के बाद अखिलेश यादव और समाजवादी परिवार होली पर आगामी चुनाव में संघर्ष करने का संदेश देंगे. कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरने की क़वायद होगी. एमएलसी का चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए इस होली पर कार्यकर्ताओं और गठबंधन को जोड़े रखने का भी प्रयास रहेगा.

(रिपोर्ट- अमित तिवारी)

 

Advertisement
Advertisement