scorecardresearch
 

आरुषि केस: डॉक्‍टर का सनसनीखेज खुलासा

आरुषि-हेमराज मर्डर केस में शुक्रवार को हेमराज के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्‍टर नरेश राज ने सीबीआई की अदालत में चौंकाने वाला खुलासा कि‍या है.

Advertisement
X

आरुषि-हेमराज मर्डर केस में हेमराज का पोस्‍टमार्टम करने वाले डॉक्‍टर नरेश राज के एक खुलासे से सनसनी मच गई है. डॉक्‍टर नरेश राज ने कहा है कि हेमराज का गुप्तांग सूजा हुआ था और ऐसा तभी हो सकता है जब वह सेक्‍स करने वाला हो या कर रहा हो.

सीबीआई ने नरेश राज को विशेष अदालत में बतौर गवाह पेश किया, जहां डॉक्‍टर राज ने अपना बयान दर्ज कराया. डॉक्‍टर नरेश ने अदालत को बताया कि हेमराज की मौत सिर के पीछे की ओर लगी चोटों से अधिक खून बह जाने के कारण हुई और उसका गुप्तांग सूजा हुआ था. बयान पूरा होने के बाद अदालत ने बचाव पक्ष की याचिका पर जिरह के लिये सोमवार (25 मार्च) की तारीख तय की.

आरुषि केस: जेल से रिहा हुईं नूपुर तलवार
सीबीआई की विशेष अदालत में शुक्रवार को गौतमबुद्धनगर के जिला अस्पताल के तत्कालीन सीनियर डॉक्‍टर नरेश राज ने अपने बयान दर्ज कराये. उन्होंने अदालत को बताया कि जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर की अनुमति से हेमराज का पोस्टमार्टम किया गया था. पोस्टमार्टम रात को किया गया था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि हेमराज की गर्दन में अकड़न नहीं थी, जबकि गर्दन से नीचे के शरीर में अकड़न थी. उसके शरीर पर चोटों के सात निशान थे, गला कटा हुआ था और कोहनियों तथा माथे पर खरोंच के निशान थे. इसके अलावा सिर के पिछले भाग पर दो गहरी चोटें थी और हड्डी में फ्रैक्‍चर था. गला किसी सर्जिकल ब्लेड से काटा गया हो सकता है. उसकी श्वास नली भी कटी मिली. दिल के दोनों ब्लाडर खाली थे जो अधिक खून बहने से हो सकते हैं.

डॉक्‍टर राज ने अदालत को बताया कि हेमराज की मौत पोस्टमार्टम करने से डेढ़ या दो दिन पहले अत्यधिक खून बहने से हुई. उन्होंने बताया कि हेमराज की दोनों कोहनियों और माथे पर खरोंचों के निशान थे जो हो सकता है कि उसे घसीटने से आये हो.

Advertisement
Advertisement