scorecardresearch
 

हेमा मालिनी PM मोदी से मिलीं, मथुरा के 3 मंदिरों का जिक्र कर उठाई ये मांग

हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मथुरा के तीन मंदिरों का जीर्णोद्धार करने और उनका बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार तीनों मंदिरों के जीर्णोद्धार में पूरा सहयोग दे."

Advertisement
X
Hema Malini
Hema Malini
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3 मंदिरों को लेकर हेमा मालिनी की मांग
  • मथुरा से सांसद हैं हेमा मालिनी

उत्तर प्रदेश में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां तीन मंदिरों का जीर्णोद्धार करने और उनका बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने का आग्रह किया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने उन्हें वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर, गोवर्धन में दांगघाटी मंदिर और बरसाना में श्रीजी मंदिर के महत्व से अवगत कराया.

मालिनी ने कहा, "वाराणसी कॉरिडोर में की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए, मैंने प्रधानमंत्री से मंदिरों में इसी तरह की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है क्योंकि मौजूदा व्यवस्था में बेहतर व्यवस्था की जरूरत है. उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार तीनों मंदिरों के जीर्णोद्धार में पूरा सहयोग देगी."

बता दें कि हाल ही में सांसद हेमा मालिनी ने लोक और शास्त्रीय कलाकारों की आर्थिक स्थिति पर चिंता जताई थी. मालिनी ने सरकार से उनकी मदद व पेंशन की व्यवस्था करने की मांग की थी. हेमा मालिनी ने कहा कि वे एक कलाकार के रूप में उनके लिए चिंतित हैं और इसलिए उनकी समस्याओं को उठा रही हैं. सांसद ने संस्कृति मंत्रालय की कलाकारों की जानकारी इकट्ठा करने वाले बंद पड़े मिशन को दोबारा शुरू करने की भी मांग की.

 

Advertisement
Advertisement