बिजली कटौती से परेशान ग्रेटर नोएडा के लोग हिंसक प्रदर्शन पर उतर आए हैं. खबर है कि ग्रेटर नोएडा के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने बिजली कटौती के खिलाफ शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया.
इस वजह से नोएडा एक्सटेंशन एक्सप्रेस वे जाम हो गया है.
खबर है कि ऑफिस का समय होने की वजह से एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया. इस बीच, उग्र प्रदर्शन की भी खबर है. जाम में फंसे कुछ लोगों ने बताया कि प्रदर्शनकारी हिंसा पर उतर आए हैं. अगर कोई शख्स गाड़ी आगे ले जाने की कोशिश कर रहा है तो तोड़फोड़ की जा रही है.
फिलहाल, पुलिस के मौके पर पहुंचने की कोई खबर नहीं है.