scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बनाएगा कौशल विकास केंद्र, युवाओं को मिलेगा रोजगार

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस महत्वपूर्ण बैठक में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कौशल विकास केन्द्र की स्थापना को लेकर चर्चा हुई.

Advertisement
X
नोएडा में बनेगा कौशल विकास केंद्र (फोटो- आजतक)
नोएडा में बनेगा कौशल विकास केंद्र (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बनाएगा कौशल विकास केंद्र
  • अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा कौशल विकास केंद्र
  • युवाओं को मिलेगा रोजगार, दिए जाएंगे प्रशिक्षण

बेरोजगारों को रोजगार और ट्रेनिंग देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अंतर्राष्ट्रीय कौशल केंद्र स्थापित करने जा रहा है. आगामी तीन महीने में अस्थाई कौशल विकास केंद्र बनाया जाएगा ताकि युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जा सके. इस काम को तेजी से करने के लिए प्राधिकरण में कौशल विकास विभाग का गठन किया जाएगा.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस महत्वपूर्ण बैठक में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कौशल विकास केन्द्र की स्थापना को लेकर चर्चा हुई. इसकी स्थापना से विभिन्न सेक्टरों के लिए शहरी एवं ग्रामीण युवकों और युवतियों को तकनीकि प्रशिक्षण उपलब्ध कराकर रोजगार दिलाया जाएगा.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से ग्रेटर नोएडा में एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का कौशल विकास केन्द्र बनाया जाएगा. इस कौशल केंद्र के जरिए प्रशिक्षण और रोजगार देने के लिए औद्योगिक इकाइयों व ग्रेटर नोएडा के विश्वविद्यालयों से सहयोग लिया जाएगा. 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों से इस विषय में सुझाव भी मांगे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement