उत्तर प्रदेश के महराजगंज स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात एक एएसआई के प्यार में पड़ी एक युवती दिल्ली से महराजगंज आ गई है. पुलिस को तहरीर देकर प्रेमी के खिलाफ आरोप लगाया कि अब वह अपने वादे से मुकर रहा है. इस मामले में एएसआई को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पुलिस युवती की प्रोफाइल खंगाल रही है.
पहले यह अफवाह उड़ी कि युवती पाकिस्तान की रहने वाली है, लेकिन जांच में यह पता चला कि वह दिल्ली की रहने वाली है. दरअसल, एसएसबी का जवान इंडो-नेपाल बॉर्डर पर ठूठीबारी क्षेत्र में एएसआई के पद पर तैनात है. सोशल मीडिया के माध्यम से वह एक युवती को दिल दे बैठा. दोनों में बातें होने लगी.
मोबाइल फोन से शुरू हुई प्रेम कहानी जन्म जन्मांतर तक साथ देने के वादे तक पहुंच गई. बताया यह भी जा रहा है कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. बाद में मोहब्बत के रिश्तों में खटास पैदा होने लगी. एएसआई ने युवती से बात करना छोड़ दिया. इसके बाद प्रेमिका दिल्ली से महराजगंज आ गई.
एसएसबी जवान से सोशल मीडिया पर दोस्ती करने वाली युवती के पाकिस्तानी होने की अफवाह उड़ रही थी कि खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए वह एसएसबी जवान को प्रेम जाल में फंसाई है. इतना सुनते ही पुलिस वालों के हाथ पांव फूल गए.
युवती की जांच शुरु हो गई लेकिन पुलिस की जांच में यह पता चला कि लड़की दिल्ली की रहने वाली है पाकिस्तान की नहीं. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि युवती से पूछताछ की जा रही है जो तथ्य सामने आएंगे कार्यवाही की जाएगी.