scorecardresearch
 

वसुंधरा में भी नहीं भरे सड़कों के गड्ढे, सरकार से लोग नाराज

सीएम योगी की डेडलाइन से पहले 14 जून को 'आजतक' की टीम राजधानी दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद पहुंची. आजतक टीम ने यहां वसुंधरा में सड़कों का रियलिटी चेक किया.

Advertisement
X
वसुंधरा में सड़कों पर गड्ढे
वसुंधरा में सड़कों पर गड्ढे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जून तक उत्तरप्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का ऐलान किया था. सीएम योगी ने सार्वजनिक मंच से ये ऐलान किया था. योगी सरकार के इस फैसले की हकीकत जानने के लिए आजतक की टीम ने रिएलिटी चेक किया.

सीएम योगी की डेडलाइन से पहले 14 जून को 'आजतक' की टीम राजधानी दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद पहुंची. आजतक टीम ने यहां वसुंधरा में सड़कों का रियलिटी चेक किया.

रियलिटी चेक में वसुंधरा की सड़कों की हालत में कोई सुधार नहीं नजर आया. वादों और दावों से उलट वसुंधरा की सड़कें एक दम जर्जर दिखाई दीं. मोटरसाइकिल से लेकर ऑटो, कार का इन सड़कों से निकलना मुश्किल हो गया है. सड़क से गुजरने वाले वाहन डमरू की तरह हिलते-जुलते नजर आए.

दिनभर बाइक चलाकर काम करने वाले मुकेश ने बताया कि पूरे इलाके में सड़क का बुरा हाल है. मुकेश का कहना है कि सरकार को वादा पूरा करना चाहिए. योगी सरकार से निवेदन है कि उत्तरप्रदेश को गड्ढा मुक्त करें.

वहीं, सिक्योरटी कंपनी में काम करने वाले विजय को दिनभर बाइक से कई इलाकों में जाना होता है. विजय ने बताया कि सड़क में गड्ढों की वजह से वो बहुत परेशान हैं. रोज उनकी बाइक खराब हो जाती है और रोजाना उनकी बाइक पंचर हो रही है. विजय का मानना है कि विकास पर योगी सरकार ध्यान नहीं दे रही है.

सिर्फ नौकरीपेशा लोग ही नहीं, बल्कि छात्र भी सड़कों में गड्ढों से परेशान हैं. बीटेक की पढ़ाई कर रहे आरिफ ने बताया कि हर दूसरे दिन उनकी बाइक पंचर हो जाती है.

रिएलिटी चेक के दौरान हमारी टीम ने पाया कि वसुंधरा के 13, 14 और 15 सेक्टर में सड़कों में सिर्फ गड्ढे हैं. यानी योगी सरकार का वादा खोखला साबित होता दिखाई दिया.

 

Advertisement
Advertisement