scorecardresearch
 

बेटे-बहू से बचाने की गुहार लगाते बुजुर्ग दंपति का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग दंपति स्वयं को अपने बेटे और बहू से बचाने की गुहार लगाता नजर आ रहा है. दंपति का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. दंपति गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के अंकुर विहार इलाके के निवासी हैं.

Advertisement
X
इंद्रजीत ग्रोवर और उनकी पत्नी पुष्पा ग्रोवर (फोटोः वायरल  वीडियो)
इंद्रजीत ग्रोवर और उनकी पत्नी पुष्पा ग्रोवर (फोटोः वायरल वीडियो)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग दंपति स्वयं को अपने बेटे और बहू से बचाने की गुहार लगाता नजर आ रहा है. दंपति का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. दंपति गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के अंकुर विहार इलाके के निवासी हैं.

डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी स्थित एमएम रोड निवासी इंद्रजीत ग्रोवर के अनुसार वह हृदय रोग से ग्रसित हैं, जबकि उनकी पत्नी पुष्पा ग्रोवर अर्थराइटिस से पीड़ित हैं. वायरल वीडियो में दंपति ने कहा है कि जिस बेटे को पढ़ा-लिखाकर नौकरी दिलाई, जिसकी धूमधाम से शादी की, वही बेटा शादी के बाद मकान बेचकर उन्हें घर से बेदखल करना चाह रहा है. दंपति के अनुसार बहू फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मकान खाली करने का दबाव बना रही है.

Advertisement

ग्रोवर के अनुसार वह नवंबर 2018 में ही बेटे को अपनी संपत्ति से बेदखल कर चुके हैं. इसके बावजूद बेटा और बहू घर से बाहर नहीं जा रहे. उन्होंने वीडियो द्वारा पुलिस और समाज के लोगों से मदद की गुहार लगाई. उनका कहना है कि जिलाधिकारी से भी मदद की गुहार लगा चुका हूं, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

बुजुर्ग दंपति का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. ट्विटर पर इस वीडियो के संबंध में गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट किया है कि थाना प्रभारी लोनी को इस प्रकरण में निर्देशित किया गया है. बुजुर्ग दंपति बेटे-बहू को अपने घर से बेदखल करना चाहते हैं. इस संबंध में दंपति ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है. बेटा कहीं बाहर है, उसके आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बेटे-बहू को बेदखल करने के संबंध में कहा कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी के स्तर से होनी है.

अधिकारी बोलेः संज्ञान में है मामला

पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामला पुलिस के संज्ञान में है. डीएलएफ चौकी प्रभारी ने दंपति से मिलकर समस्या के संबंध में जानकारी ली. अधिकारी के अनुसार दंपति कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता. पुलिस वार्ता से समस्या का हल निकालने की कोशिश करेगी.

Advertisement
Advertisement