कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की दस्तक अब गौतमबुद्ध नगर में भी हो गई है. गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में यूके से लौटे 188 लोगों की टेस्टिंग हुई जिसमें 2 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए और इनमें से 1 में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है.
जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम से गौतमबुद्ध नगर लौटे लोगों में से 2 कोरोना पॉजिटिव मिले जिसमें एक मरीज में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. उनके प्राइमरी कॉन्टेक्ट की ट्रेसिंग पहले ही की जा चुकी है, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
गौतमबुद्धनगर ने यूनाइटेड किंगडम से लौटे188 लोगों की टेस्टिंग हुई जिसमें 2 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें से 1 में कोविड के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। उनके प्राइमरी कॉन्टैक्ट की ट्रेसिंग पहले ही की जा चुकी है, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है: सुहास एल.वाई., DM, गौतमबुद्धनगर https://t.co/jnNRUjx702 pic.twitter.com/8NZ9xUIwSt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2020
इससे पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि जो लोग 9 दिसंबर के बाद यूनाइटेड किंगडम से लौटकर आए हैं, इनके सैंपल्स की जांच की जा रही है. अभी तक उत्तर प्रदेश में 2 ऐसे मामले पाए गए हैं, जिनमें कोविड के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. एक मेरठ से और एक मामला गौतमबुद्ध नगर से आया है.
यूनाइटेड किंगडम से शुरू हुआ कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन भारत में फैलता जा रहा है. अब तक दो दर्जन के करीब ऐसे केस दर्ज हो चुके हैं, जिनमें कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण हैं. अकेले उत्तर प्रदेश में ऐसे 10 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद प्रशासन अलर्ट पर है.
उत्तर प्रदेश में जिन 10 लोगों में कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं, उनमें मेरठ में एक, नोएडा में तीन, गाजियाबाद में दो और बरेली का एक व्यक्ति है. दो लोग ऐसे हैं जो यूपी में आए हैं, हालांकि रहने वाले दिल्ली के हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
हालांकि प्रदेश में सबसे पहले मेरठ में ही दो वर्षीय बच्ची में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला था, जिसका परिवार यूनाइटेड किंगडम से वापस आया था. इस केस के सामने आने के बाद यूपी सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है.
कहा जा रहा है कि यूनाइटेड किंगडम से जितने लोग उत्तर प्रदेश में वापस आए हैं उनमें से करीब 565 लोगों के मोबाइल बंद हैं और उनका पता निकालने का काम किया जा रहा है. प्रदेश में अब तक यूके से लौटे 950 लोगों की जांच की जा चुकी है, जबकि अन्य की तलाश हो रही है और फिर जांच की जाएगी.