यूपी सरकार और पुलिस प्रशासन रेप की बढ़ती घटनाएं रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं. पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में दो लोगों ने 14 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया है.
जनसाठ के थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज कराई गयई शिकायत के मुताबिक, दो लोगों ने एक महिला के साथ साठगांठ कर उसकी बेटी के साथ उस वक्त बलात्कार किया जब वह घर में अकेली थी.
जान से मारने की धमकी भी दी
सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान अमजद, उसकी पत्नी नाजिया बेगम और नोरूद्दीन के तौर पर की गई है. आरोपियों ने बलात्कार के बाद किसी से घटना का जिक्र करने पर लड़की को जान से मार देने की धमकी भी दी थी.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने बताया, 'तीनों फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है.'
- इनपुट भाषा