उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में रविवार को चार साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में बच्ची के एक पड़ोसी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार, क्वारसी के महुआखेड़ा गांव निवासी चार साल की एक बच्ची को रविवार की शाम मोहल्ले का निवासी संजीव अहिरवार बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया. बताया जाता है कि संजीव ने एक सुनसान जगह पर लेजाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और उसे लहूलुहान अवस्था में वहीं छोड़कर भाग निकला.
कुछ देर बाद स्थानीय लोगों की नजर घायल पड़ी बच्ची पर गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने इस मामले में स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.