scorecardresearch
 

चार IPS अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में मामूली फेरबदल करते हुए चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जबकि एक को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में मामूली फेरबदल करते हुए चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जबकि एक को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि पुलिस रेडियो मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक पद पर तैनात ओपी सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. पुलिस महानिरीक्षक सतर्कता के पद पर तैनात रहे विश्वजीत महापात्र को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा के पद पर भेज दिया गया है, जबकि पुलिस महानिरीक्षक खाद्य प्रकोष्ठ आनंद स्वरूप को पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार के पद पर तैनाती दी गयी है.

देवीपाटन मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक सत्येन्द्र बीर सिंह का फैजाबाद के पुलिस उपमहानिरीक्षक पद पर किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है और पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे के पद पर तैनात रहे बीडी पाल्सन को फैजाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक पद पर भेजा गया है.

Advertisement
Advertisement