scorecardresearch
 

कालका मेल की चपेट में आने से 4 यात्रियों की दर्दनाक मौत

इलाहाबाद में मांडा रेलवे स्टेशन के पास रविवार की देर शाम कालका मेल ट्रेन से कटकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है मुंबई जा रही भागलपुर एक्सप्रेस यहां रुक गई थी, जिसके बाद यात्री ट्रैक पर उतरने लगे. इस दौरान एक महिला समेत चार लोग कालका मेल की चपेट में आ गए.

Advertisement
X
ट्रैक पर उतर गए थे यात्री
ट्रैक पर उतर गए थे यात्री

इलाहाबाद में मांडा रेलवे स्टेशन के पास रविवार की देर शाम कालका मेल ट्रेन से कटकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है मुंबई जा रही भागलपुर एक्सप्रेस यहां रुक गई थी. इसके बाद यात्री ट्रैक पर उतरने लगे. इस दौरान एक महिला समेत चार यात्री कालका मेल की चपेट में आ गए.

फिलहाल महिला की पहचान पटना की रहने वाली बसंती देवी(35) के तौर पर हुई है. बाकी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

जानकारी ये भी मिली है कि भागलपुर एक्सप्रेस के इंजन में आग लगने की अफवाह के बाद यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका और जान की हिफाजत के लिए ट्रेन से उतरने लगे और इसी दौरान हादसा हुआ.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

Advertisement
Advertisement