scorecardresearch
 

पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तबीयत में सुधार, पीजीआई में चल रहा इलाज

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की सेहत में अब सुधार देखने को मिल रहा है. लखनऊ के एसजीपीजीआई के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के आईसीयू वार्ड में उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह. (फाइल फोटो-PTI)
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लोहिया से PGI हॉस्पिटल में हुए थे रेफर
  • कल की तुलना में आज बेहतर है स्वास्थ्य
  • एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम कर रही है इलाज

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत में अब सुधार है. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रविवार को राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें एसजीपीजीआई रेफर कर दिया था. क्रिटिकल केयर मेडिसिन की आईसीयू शाखा में एडमिट होने के बाद से ही डॉक्टरों की नजर उन पर बनी हुई थी. अब उनकी तबीयत में सुधार देखने को मिल रहा है.

दरअसल कल्याण सिंह लगभग साढ़े 5 बजे आईसीयू वार्ड में एडमिट किए गए थे. बीते 2 सप्ताह से वे अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. अस्पताल में एडमिट होने के बाद से उनका ब्लड प्रेशर और हार्ट बीट दोनों सामान्य हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अभी चैतन्यता का स्तर थोड़ा कम है लेकिन सुधार दिख रहा है. 

पीजीआई के पीआरओ डॉक्टर कुसुम के मुताबिक पहले भी उन्हें कई तरह की मुश्किलें थीं. हेल्थ हिस्ट्री के मुताबिक उन्हें सीसीएम के आईसीयू वार्ड में रखा गया है. यहां नेफ्रोलॉजी,कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी और न्यूरो ऑटोलॉजी के विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया गया है. डॉक्टर बनानी पोद्दार, डॉक्टर अफजल अजीम, डॉक्टर नारायण प्रसाद, सुनील प्रधान, डॉक्टर पालीवाल जैसे दिग्गज डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

दिग्गज डॉक्टरों की टीम की है नजर

अस्पताल की ओर से कहा गया है कि कल्याण सिंह की हालत स्थिर है. उन्हें रविवार शाम आईसीयू में भर्ती कराया गया था. वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम उनका इलाज और उपचार निरीक्षण कर रही है. सभी संबंधित प्रारंभिक जांचें कराई जा रही हैं. हर रिपोर्ट पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. रविवार की तुलना में आज उनके स्वास्थ्य में हल्का सुधार है.

Advertisement

सीएम योगी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर चुके हैं मुलाकात
कल्याण सिंह जब राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एडमिट थे उनके स्वास्थ्य का जायजा लेने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे थे. वहां डॉक्टरों से कल्याण सिंह के स्वास्थ्य के बारे में हाल लिया था. 

 

Advertisement
Advertisement