scorecardresearch
 

CM योगी के सलाहकार बनाए गए अवनीश अवस्थी, पिछले महीने ही हुए थे ACS के पद से रिटायर

Avnish Awasthi: उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार नियुक्त किया है. इस संबंध में शुक्रवार को नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

Advertisement
X
अवनीश अवस्थी.
अवनीश अवस्थी.

Avnish Awasthi: उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार बनाया गया है. इस संबंध में नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. अवस्थी पिछले महीने (31 अगस्त) रिटायर हुए थे. उसके बाद से ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चाएं थीं. अवस्थी के रिटायर होने के बाद यूपी सरकार ने आईएएस अधिकारी संजय प्रसाद को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था. 

सरकार की तरफ से आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देने के लिए 28 फरवरी 2023 तक के लिए अवनीश अवस्थी को सलाहकार की जिम्मेदारी दी गई है. इस दरम्यान अवस्थी को अस्थाई सरकारी सेवक माना जाएगा.

अवस्थी

योगी के करीबी अफसर माने जाते हैं अवनीश

बता दें कि अवनीश अवस्थी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सबसे भरोसेमंद अफसर माना जाता रहा है. जब से योगी यूपी के सीएम बने हैं तब से अवस्थी को सबसे करीबी अफसर माना गया. बताते हैं कि ये करीबी आज की नहीं, बल्कि 2002-2003 की है, जब अवनीश अवस्थी गोरखपुर के डीएम हुआ करते थे और योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के सांसद. 

योगी मॉडल के पीछे अवनीश का भी रोल

वैसे अवनीश अवस्थी को जब गृह विभाग दिया गया, तब उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई ऐसे बड़े फैसले लिए जिसने योगी के मॉडल को आगे किया है. चाहे CAA, NRC हो, माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर, धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर उतारना हो, बदमाशों के एनकाउंटर जैसी पॉलिसी के पीछे अवनीश अवस्थी का भी अहम रोल माना जाता रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement