scorecardresearch
 

अमेठी: 5 को गोली मारी, 3 की हालत गंभीर

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के अमेठी में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख अंजलि सिंह के पति सहित पांच लोगों को गोली मार दी गई. घटना की जानकारी पुलिस ने दी.

Advertisement
X
Amethi
Amethi

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के अमेठी में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख अंजलि सिंह के पति सहित पांच लोगों को गोली मार दी गई. घटना की जानकारी पुलिस ने दी.

गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. अन्य दो को रायबरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के समय जगदीशपुर ब्लॉक की प्रमुख अंजलि के पति राजेश विक्रम सिंह अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे. मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने अचानक उनकी गाड़ी पर गोलीबारी शुरू कर दी. राजेश को चार गोलियां लगीं, जबकि उनके चालक, दो सुरक्षाकर्मी और एक अन्य व्यक्ति को भी गोलियां लगी हैं.

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला चुनावी रंजिश का नजर आ रहा है.

(इनपुट: IANS)

Advertisement
Advertisement