यूपी बीजेपी के प्रभारी और पार्टी के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह आखिरकार लखनऊ के बाशिंदे हो ही गए. चुनाव की तैयारी में ज्यादा समय दे सकें, इसके लिए उन्होंने लखनऊ में घर ले लिया है.
इसी के साथ पार्टी में चर्चा तेज हो गई है कि मोदी यूपी की किसी सीट से चुनाव लड़ेंगे. अमित शाह का नया पता है राणा प्रताप मार्ग स्थित 8, गार्डेन व्यू अपार्टमेंट. यह मकान बिजनेसमैन सुधीर हलवासिया का है, जो बीजेपी के टिकट पर लखनऊ ग्रेजुएट कॉन्स्टिट्यूएंसी से विधान परिषद का चुनाव लड़ रहे हैं. खुद हलवासिया कैंटोनमेन्ट स्थित अपने दूसरे मकान में रहने चले गए हैं.
अमित शाह यूपी के प्रभारी हैं और लोकसभा चुनाव सिर पर आ गए हैं. स्वाभाविक था कि वे राजधानी में रहते, ताकि पार्टी को ज्यादा समय दे सकें. पिछले साल अमित शाह को जब यूपी का प्रभारी बनाया गया था, तब उन्होंने कहा था कि वह महीने में 20 दिन का समय यूपी को देंगे. पार्टी के नेताओं ने दो मकान उनके लिए देखे थे, लेकिन अमित शाह का ज्यादतर वक्त दिल्ली और गांधीनगर में गुजरा. यहां कम समय देने का नतीजा निकला कि पार्टी कार्यकर्ताओं से उनका वैसा संवाद नहीं हो पाया, जिसका दावा वे फेसबुक और ट्विटर पर करते रहे हैं.
मीडिया में भी खबरें आईं थीं कि दावे के मुताबिक अमित शाह यूपी को ज्यादा समय नहीं दे पा रहे हैं.