scorecardresearch
 

आज तक का असर: अलीगढ़ के बेरहम पुलिसवालों का तबादला

आजतक पर अलीगढ़ में पुलिसवालों की बेरहमी की खबर दिखाने का असर हुआ है. महिलाओं के साथ थपप्ड़ मारने वाले एसएचओ और महिला दारोगा का तबादला कर दिया गया है. आज तक ने दिखाया था कि थाने के बाहर मांग कर रही महिलाओं पर पुलिस ने किस तरह बेरहमी की थी.

Advertisement
X

आजतक पर अलीगढ़ में पुलिसवालों की बेरहमी की खबर दिखाने का असर हुआ है. महिलाओं के साथ थपप्ड़ मारने वाले एसएचओ और महिला दारोगा का तबादला कर दिया गया है. आज तक ने दिखाया था कि थाने के बाहर मांग कर रही महिलाओं पर पुलिस ने किस तरह बेरहमी की थी.

अखिलेश राज में महिलाओं पर भी वर्दीवाले गुंडागर्दी कर रहे हैं. अलीगढ़ में दो महिलाओं के ऊपर पुलिस वालों ने ना केवल जमकर थप्पड़ बरसाए, बल्कि इन्हें भद्दी भद्दी गालियां भी दी.

इन महिलाओं का कसूर सिर्फ इतना था कि वो 3 दिनों से थाने में बंद अपने नाबालिग बच्चों को छोड़ने की मांग कर रही थीं, जिन्हें पुलिस ने चोरी-डकैती के आरोप में 3 दिनों से थाने में बिठा रखा था.

लेकिन थाने में महिलाओं की तेज आवाज ने एसएचओ सतेंद्र सिंह को गुस्सा दिला दिया. फिर तो उनके आदेश पर महिला पुलिसकर्मी ने प्रदर्शन कर रही सभी महिलाओं पर जमकर थप्पड बरसाए. खाकी के बेरहमी की तस्वीरें जब आजतक पर दिखाई गई, तो उसका असर भी हुआ. मामले की जांच में एसचओ औऱ एक महिला दारोगा को दोषी पाया गया, जिसके बाद उनका तबादला कर दिया गया.

Advertisement

गौरतलब है कि एसचओ सतेंद्र चौहान पहले भी विवादों में रहे हैं, ऐसे में सवाल ये उठता है सिर्फ तबादला कर कहीं एसएचओ को बचाने की कोशिश तो नहीं की जा रही है. क्या जिस तरह पुलिस ने नाबालिग बच्चों को थाने में बद रखा, उसे जायज ठहराय़ा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement